इंदौर।कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज को एक खत के माध्यम से धमकी मिली है. उनके वृंदावन आश्रम पर ये धमकी भरा पत्र भेजा गया है. बता दें कि कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज अभी इंदौर में हैं और यहीं पर वे कथावाचन कर रहे हैं. उनके आश्रम पर मिले धमकी भरे पत्र के बाद इंदौर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. साथ ही वृंदावन में भी पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. इस घटना को लेकर डीसीपी ने संबंधित थाना प्रभारी को विभिन्न तरह के दिशा निर्देश भी दिए हैं.
कथावाचक को पत्र के माध्यम से मिली धमकी: मशहूर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज इंदौर में कथा करने के लिए आए हैं. इस दौरान महाराज को उनके वृंदावन स्थित आश्रम पर एक पत्र के माध्यम से धमकी दी गई है. पत्र में उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. जब महाराज को इस मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने सेवादारों से बात की. इसके बाद वृंदावन के सेवादारों ने संबंधित पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी गई. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.