इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में नारकोटिक्स विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए 2 करोड़ रुपए से ज्यादा का अवैध मादक पदार्थ जब्त किया है. प्रारंभिक तौर पर यह जानकारी लगी है कि बड़ी मात्रा में अफीम मणिपुर से लाई गई थी और इसे मध्य प्रदेश के रास्ते गुजरात ले जाया जा रहा था. पूरे ही मामले में नारकोटिक्स विभाग लगातार जांच पड़ताल कर रही है. आने वाले दिनों में कुछ और बड़े खुलासे करने की बात कही जा रही है.
80 किलो अफीम बरामद: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में नारकोटिक्स विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि महू-नीमच रोड पर भारी मात्रा में ट्रक से मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है. सूचना के आधार पर नारकोटिक्स विभाग के एसपी द्वारा टीम गठित कर घेराबंदी करते हुए ढाबे पर खड़े ट्रक को पकड़ लिया. जिसमें से 80 किलो अफीम बरामद हुई. नारकोटिक विभाग पकडे़ गए ट्रक चालक से तमाम बिंदुओं पर पूछताछ में जुटी हुई है. सुजानाराम नामक ट्रक चालक मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है. पूछताछ में उसने बताया कि, ''वह यह मादक पदार्थ मणिपुर से लाया था और गुजरात ले जा रहा था और वहां पर किसी अन्य व्यक्ति को सप्लाई करना था, लेकिन उससे पहले वह विभाग के हत्थे चढ़ गया.''