मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर नारकोटिक्स विभाग की बड़ी करवाई, ट्रक से 2 करोड़ से ज्यादा की अफीम जब्त, गुजरात में होना थी सप्लाई - एमपी हिंदी न्यूज

इंदौर नारकोटिक्स पुलिस की टीम ने एक ट्रक से करीब 80 किलो अफीम बरामद की है. जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी गई है. यह मादक पदार्थ गुजरात में सप्लाई होने जा रहा था. पुलिस पकड़ाए गए ट्रक चालक से पूछताछ कर रही है.

afeem worth crores recovered from smuggler
नकोटिक्स विभाग की बड़ी करवाई

By

Published : Apr 29, 2023, 11:46 AM IST

Updated : Apr 29, 2023, 12:37 PM IST

2 करोड़ से ज्यादा की अफीम जब्त

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में नारकोटिक्स विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए 2 करोड़ रुपए से ज्यादा का अवैध मादक पदार्थ जब्त किया है. प्रारंभिक तौर पर यह जानकारी लगी है कि बड़ी मात्रा में अफीम मणिपुर से लाई गई थी और इसे मध्य प्रदेश के रास्ते गुजरात ले जाया जा रहा था. पूरे ही मामले में नारकोटिक्स विभाग लगातार जांच पड़ताल कर रही है. आने वाले दिनों में कुछ और बड़े खुलासे करने की बात कही जा रही है.

80 किलो अफीम बरामद: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में नारकोटिक्स विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि महू-नीमच रोड पर भारी मात्रा में ट्रक से मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है. सूचना के आधार पर नारकोटिक्स विभाग के एसपी द्वारा टीम गठित कर घेराबंदी करते हुए ढाबे पर खड़े ट्रक को पकड़ लिया. जिसमें से 80 किलो अफीम बरामद हुई. नारकोटिक विभाग पकडे़ गए ट्रक चालक से तमाम बिंदुओं पर पूछताछ में जुटी हुई है. सुजानाराम नामक ट्रक चालक मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है. पूछताछ में उसने बताया कि, ''वह यह मादक पदार्थ मणिपुर से लाया था और गुजरात ले जा रहा था और वहां पर किसी अन्य व्यक्ति को सप्लाई करना था, लेकिन उससे पहले वह विभाग के हत्थे चढ़ गया.''

Also Read:इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

राजस्थान से जुड़े तस्करी के तार: बता दें कि मध्य प्रदेश में राजस्थान से पहले भी कई दफा मादक पदार्थ की तस्करी से तार जुड़ते नजर आए हैं. इंदौर पुलिस द्वारा भी कई बार भारी मात्रा में मादक पदार्थ की खेप पकड़ी गई है. फिलहाल विभाग पकड़ाए ट्रक चालक से तमाम जानकारियां जुटाने में लगा हुआ है. पकड़ी गई अफीम की कीमत करोड़ों रुपया आंकी जा रही है. आने वाले दिनों में नारकोटिक्स विभाग इस पूरे मामले में कुछ और बड़े खुलासे भी कर सकता है.

Last Updated : Apr 29, 2023, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details