इंदौर।नगर निगम के द्वारा इंदौर शहर के अलग-अलग इलाकों में पीएम आवास योजना के मकान बनाए जा रहे हैं, जिन्हें बेचने के लिए अब नगर निगम ने वेबसाइट लॉन्च की है. इससे पहले मकानों को बेचने के लिए नगर निगम के द्वारा एक निजी एजेंसी को भी काम सौंपा जा चुका है, लेकिन उसके बावजूद इन मकानों को बेचना नगर निगम के सामने सबसे बड़ी चुनौती बनकर आ रहा है.
इंदौर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाए जा रहे मकानों को बेचना नगर निगम के लिए चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है. शहर में लोगों की आवास समस्या को हल करने के लिए प्रशासन और नगर निगम ने मिलकर इन फ्लैट को उपलब्ध कराने की योजना तीन साल पहले शुरू कर ली थी. शहरी आवास योजना के अंतर्गत इन मकानों को तैयार किया जा रहा था, लेकिन लगातार लोगों की पहुंच अभी भी इनसे दूर बनी हुई थी. इसके लिए नगर निगम के द्वारा एक निजी एजेंसी को काम सौंपने के बावजूद मकान के खरीदार नहीं मिल रहे थे, जिसके बाद अब नगर निगम ने वेबसाइट लॉन्च कर सभी जानकारी एक ही जगह उपलब्ध कराने का फैसला किया है.
2022 तक पूरा करना है लक्ष्य