मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिना चर्चा के नगर निगम का बजट पास, सभापति ने कांग्रेस पार्षदों को किया बर्खास्त

इंदौर नगर निगम के बजट सत्र के दौरान कांग्रेसियों ने सदन में घुसकर हंगामा कर दिया. हंगामे के बीच सभापति ने बिना चर्चा के ही बजट पास कर दिया और हंगामा करने वाले कांग्रेसी पार्षदों को बर्खास्त कर दिया है.

By

Published : Jun 13, 2019, 4:53 PM IST

सदन में हंगामा करते कांग्रेसी

इंदौर। नगर निगम के बजट सत्र के दूसरे दिन सदन में कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया. सत्र के दौरान पानी की समस्या को लेकर सदन के बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी जबरन सदन में दाखिल हो गये, जहां उन्होंने एमआईसी मेंबर के साथ जमकर धक्का-मुक्की भी की.

कांग्रेसियों ने बजट सत्र के दौरान सदन में किया हंगामा

एमआईसी मेंबर ने जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बाहर जाने के लिए कहा तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एमआईसी मेंबर के साथ जमकर धक्का-मुक्की की. जिसके बाद सदन में बीजेपी और कांग्रेस के पार्षद आमने-सामने आ गए. हंगामा होता देख सभापति ने बहुमत के आधार पर बिना चर्चा के ही बजट पारित कर दिया, जबकि सभापति ने कांग्रेस पार्षद और दोषी लोगों को निलंबित कर दिया.

हंगामे के बाद बीजेपी पार्षद, महापौर मालिनी गौड़, सांसद शंकर लालवानी के साथ लसूड़िया थाने पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की. इंदौर से बीजेपी विधायक महेंद्र हार्डिया ने इसे नगर निगम के इतिहास का काला दिन बताया है. वहीं लालवानी ने इस घटना की निंदा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details