मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर महापौर ने पेश किया पेपर लेस बजट, 7500 करोड़ रुपए में होगा क्लीन सिटी का विकास - इंदौर नगर निगम बजट

इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नगर निगम का बजट पेश किया. देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के लिए 7500 करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया है. इसमें मॉडर्न ऑडिटोरियम, मॉडल स्कूल सहित कई सौगोते दी गई हैं. जानें क्या है बजट में...

indore nagar nigam budget
इंदौर नगर निगम बजट

By

Published : Apr 27, 2023, 5:12 PM IST

इंदौर नगर निगम बजट

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर नगर निगम द्वारा 7500 करोड़ का बजट पेश किया गया है. जिसमें शहर को क्लीन सिटी बनाने के साथ शहरवासियों के लिए कई सौगातों की घोषणा महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा की गई है. माना जा रहा है कि साल भर में बजट की घोषणाओं पर अमल शुरू होते ही इंदौर तेजी से बनते महानगर के अनुसार संसाधन और सुविधाएं भी हासिल कर सकेगा. हालांकी विपक्ष ने इस बजट को महज कोरी घोषणाएं बताते हुए विभिन्न मुद्दों पर शहर की जनता के साथ छलावा करने का भी आरोप लगाया है.

7500 करोड़ रुपए से अधिक का बजट:इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में नगर निगम बजट की घोषणा करते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सड़क बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के अलावा शहर को मिलने वाली विभिन्न सौगातें बजट के माध्यम से सार्वजनिक की. महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया बजट में 7i की अवधारणा को साकार करते हुए आइडिया इनोवेशन इंवॉल्वमेंट आईटी इनीशिएटिव ऑपरेशन और इंडिपेंडेंट के आधार पर स्वच्छता के साथ-साथ विभिन्न सेक्टर में आगे बढ़ने का काम किया जाएगा. महापौर पुष्यमित्र भार्गव के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2023 के बजट में 7 हजार 773 करोड़ की आय को सम्मिलित करते हुए बजट प्रस्तुत किया गया है जिसमें कोई नया कर नहीं लगा है.

बनेगा मॉडर्न ऑडिटोरियम: महापौर ने बताया शहर के पश्चिम क्षेत्र में मॉडर्न ऑडिटोरियम का प्रावधान किया गया है. बगीचों को सोलर ऊर्जा से रोशन किए जाएगा, बजट में सोलर सिटी डिजिटल सिटी क्लीन सिटी और ट्रैफिक सुधार को प्राथमिकता दी गई है. इसके अलावा अमृत मिशन टू योजना के तहत जलोद से नर्मदा नदी से पानी लेने के लिए चौथा चरण शुरू किया जाएगा. इसके लिए 15 सौ करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. जिसमें 900 एमएलडी पानी की आपूर्ति शहर को हो सकेगी. वहीं शहर में स्थित कुएं बावड़ी के रखरखाव के लिए 30 करोड़ का प्रावधान बजट में किया गया है.

Also Read

मिलेंगे 6 मॉडल स्कूल : इंदौर नगर निगम अब स्वयं का डाटा सेंटर विकसित करने जा रहा है जिसमें ए ऑफिस की सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी. स्टार्टअप के लिए 50 लाख का प्रावधान इंदौर नगर निगम ने किया है. इसके अलावा बजट में 6 मॉडल स्कूल का प्रावधान भी है जिनमें पढ़ने वाले और बोर्ड परीक्षा में मैरिट में आने वाले 3 छात्राओं को स्कूटी और 5 बच्चों को लैपटॉप समेत 10 अन्य को साइकिल देने की घोषणा की गई. शहर में यातायात सुधार के लिए इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया गया है. इसके अलावा शहर को बड़े ब्रिज की सौगात दी जाएगी. ट्रैफिक सुधार के लिए 22 लेफ्टन को ठीक करने के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा फुटपाथ लिंक रोड का निर्माण और अन्य निर्माण कार्यों के लिए बजट में राशि का प्रावधान किया गया है.

बजट में कई सौगातें:इंदौर में देवी अहिल्या स्मारक के रूप में अहिल्या लोक विकसित होगा, कन्या कुमारी की तर्ज पर इंदौर में विवेकानंद प्रतिमा स्थापित होगी. शहर के 150 चौराहों को फ्री वाईफाई जोन बनाया जाएगा. इसके अलावा हर वार्ड में योग केंद्र शुरू होंगे. वहीं मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन शहर वासियों और जरूरतमंदों के कराए जाएंगे. इसके अलावा इंदौर में पहली बार मिलेट्स कैफे खोले जाएंगे. इसके अलावा हर जोन में मॉडर्न लाइब्रेरी पीपीपी मोड पर खुलेगी. शहर की सड़कों को 500 करोड़ रुपए से विकसित किया जाएगा. इसके अलावा बच्चों के लिए वार्ड में उमंग वाटिका तैयार होंगी. शहर में 10 मोबाइल टॉयलेट बनेंगे जो एआईसीटीएसएल की पुरानी बसों पर आ कर लेंगे, वही इंदौर के रूम में 19 करोड़ की लागत से अंडर वाटर एक्वेरियम बनेगा, हर विधानसभा क्षेत्र में खेल परिसर और मैदान विकसित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details