इंदौर। एमवाय अस्पताल के कर्मचारियों ने शनिवार को हड़ताल कर दी. इतना ही नहीं ऑक्सीजन डिपार्टमेंट के कर्मियों ने प्लांट में ताला लगाकर चाबी संबंधित अधिकारी को सौंप दी. जिससे अस्पताल में भर्ती मरीजों के सामने ऑक्सीजन के लिए संकट की स्थिति बन गई है. कई मरीजों को ऑक्सीजन प्लांट से ही सप्लाई की जा रही है. फिलहाल इस मामले में एमवाय अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है. कर्मचारियों का कहना है कि कई कर्मचारी राशन और मकान किराए से परेशान हो रहे हैं.
मात्र डेढ़ घंटे की ऑक्सीजन: लंबे समय से यूडीएस कर्मचारी वेतन को लेकर परेशान हो रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि सभी संबंधित अधिकारियों को वेतन संबंधी अपनी मांगों से अवगत करा चुके हैं बावजूद इसके उनकी मांग को नजरअंदाज किया जा रहा है. ऑक्सीजन प्लांट में काम करने वाले टेक्नीशियन ने बताया उनके हड़ताल पर जाने और ऑक्सीजन प्लांट में ताला डालने के बाद एमवाई ट्रामा सेंटर में डेढ़ घंटे ऑक्सीजन और चल पाएगा उसके बाद यदि मरीजों के सामने विपरीत स्थिति बनती है तो कर्मचारियों की जवाबदारी नहीं रहेगी क्योंकि प्लांट के सभी कर्मचारी 3 दिवसीय हड़ताल पर हैं.