मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore News: बीटेक स्टूडेंट का मर्डर, एक्स गर्लफ्रेंड पर किया कमेंट तो युवती सहित 3 लोगों ने किया चाकू से हमला - छात्र के हार्ट में लगा चाकू

इंदौर में युवक की हत्या के आरोप में एक युवती को गिरफ्तार किया गया है. युवती के साथी तीन युवकों को भी बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. अपने दोस्तों के साथ घूमने पर युवती पर युवकों द्वारा कमेंट करने पर इस वारदात को अंजाम दिया गया. आरोपी युवती व उसके दोस्तों ने कमेंट करने वालों पर चाकू से हमला किया. इस दौरान बीटेक स्टूडेंट की चाकू लगने से मौत हो गई.

Indore student murder
बीटेक स्टूडेंट का मर्डर, एक्स गर्लफ्रेंड पर कमेंट, किया चाकू से हमला

By

Published : Jul 27, 2023, 10:24 AM IST

बीटेक स्टूडेंट का मर्डर, एक्स गर्लफ्रेंड पर कमेंट, किया चाकू से हमला

इंदौर।शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र में बुधवार रात बीटेक छात्र की चाकू मारकर हत्या करने के आरोपियों में से मुख्य आरोपी युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवती से पूछताछ की जा रही है. पुलिस के अनुसार विजय नगर इलाके में देर रात एक कार में 5 दोस्त मोनू उर्फ प्रभास पवार, रचित व तीन अन्य चाय पीने के लिए गए हुए थे. इसी दौरान विवाद हुआ. फिर कुछ लोगों ने चाकू से वार किया.

हार्ट में लगा चाकू : कार में सवार युवकों द्वारा कमेंट करने पर एक्टिवा सवार युवती तान्या ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रचित पर चाकू से हमला किया. रचित के बच जाने के कारण दूसरा वार उन्होंने मोनू उर्फ प्रभास पर किया. प्रभास को चाकू हार्ट में लगा. घाव ज्यादा गहरा हो जाने के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आनन-फानन में आरोपियों की धरपकड़ शुरू की. पुलिस ने वारदात स्थल पर सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला. जिसमें गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को चिह्नित किया. इसी दौरान पुलिस ने आरोपी युवती तान्या को गिरफ्तार कर लिया.

ये खबरें भी पढ़ें...

युवती पर कमेंट करने से विवाद :पुलिस के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि तान्या की कार सवार टीटू से पहले से दोस्ती थी. जब टीटू ने युवती को एक्टिवा पर शोभित और छोटू के साथ घूमते हुए देखा तो कार सवार युवक रचित, टीटू और मोनू उर्फ प्रभास सहित अन्य युवकों ने युवती पर कमेंट किया. इसके बाद शोभित, छोटू और तान्या ने टीटू और रचित पर चाकू से हमला कर दिया लेकिन रचित और टीटू के बच जाने के बाद दूसरा हमला उसने प्रभास उर्फ मोनू पर किया. इस मामले में डीसीपी अभिषेक आनंद का कहना है कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. मृतक मूलतः सारंगपुर जिला राजगढ़ का रहने वाला था. हत्याकांड में शामिल आरोपी शोभित के आपराधिक रिकॉर्ड हैं. ऋतिक और छोटू भी आपराधिक किस्म के युवक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details