इंदौर।शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र में बुधवार रात बीटेक छात्र की चाकू मारकर हत्या करने के आरोपियों में से मुख्य आरोपी युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवती से पूछताछ की जा रही है. पुलिस के अनुसार विजय नगर इलाके में देर रात एक कार में 5 दोस्त मोनू उर्फ प्रभास पवार, रचित व तीन अन्य चाय पीने के लिए गए हुए थे. इसी दौरान विवाद हुआ. फिर कुछ लोगों ने चाकू से वार किया.
हार्ट में लगा चाकू : कार में सवार युवकों द्वारा कमेंट करने पर एक्टिवा सवार युवती तान्या ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रचित पर चाकू से हमला किया. रचित के बच जाने के कारण दूसरा वार उन्होंने मोनू उर्फ प्रभास पर किया. प्रभास को चाकू हार्ट में लगा. घाव ज्यादा गहरा हो जाने के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आनन-फानन में आरोपियों की धरपकड़ शुरू की. पुलिस ने वारदात स्थल पर सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला. जिसमें गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को चिह्नित किया. इसी दौरान पुलिस ने आरोपी युवती तान्या को गिरफ्तार कर लिया.