मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Murder: महिला ने प्रेमी व अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर की पति की हत्या! आरोपी फरार - प्रेमी व अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर हत्या

इंदौर में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला ने अपने प्रेमी व एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की है. तीनों फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है.

Indore Murder
महिला ने प्रेमी व अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर की पति की हत्या! आरोपी फरार

By

Published : Apr 29, 2023, 5:28 PM IST

इंदौर। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले सुनील की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ साक्ष्य इकट्ठे किए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. सूत्रों के अनुसार मृतक सुनील अपनी पत्नी ललिता के साथ ही राधेश्याम व अजय के साथ कुछ काम से मानपुर गया हुआ था. वहां पर शराब पीने के बाद राधेश्याम और ललिता ने सुनील की जमकर पिटाई की. इसके बाद उसे गंभीर घायल अवस्था में मानपुर से इंदौर लाया गया.

गंभीर घायल अवस्था में छोड़ा :इंदौर लाकर तीनों आरोपी उसे उसके मकान में छोड़कर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी ललिता और राधेश्याम के अवैध संबंध हैं. संभवतः इसी के चलते सुनील ने आपत्ति दर्ज करवाई और उसके बाद तीनों ने मिलकर उसकी पिटाई की और फिर उसे गंभीर घायल अवस्था में यहां पर छोड़कर फरार हो गए. पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा भी करने की बात कह रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस जांच में जुटी :प्रारंभिक तौर पर यही सामने आ रहे है कि अवैध संबंधों के चलते ही हत्या की गई. पुलिस जांच अधिकारी एमके जोशी का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि शहर में कुछ दिन पहले ही एक पत्नी ने अपने पति को प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतारा था. ये मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में इस तरह की वारदात सामने आई है. पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों के बयान लेने की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details