इंदौर। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले सुनील की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ साक्ष्य इकट्ठे किए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. सूत्रों के अनुसार मृतक सुनील अपनी पत्नी ललिता के साथ ही राधेश्याम व अजय के साथ कुछ काम से मानपुर गया हुआ था. वहां पर शराब पीने के बाद राधेश्याम और ललिता ने सुनील की जमकर पिटाई की. इसके बाद उसे गंभीर घायल अवस्था में मानपुर से इंदौर लाया गया.
गंभीर घायल अवस्था में छोड़ा :इंदौर लाकर तीनों आरोपी उसे उसके मकान में छोड़कर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी ललिता और राधेश्याम के अवैध संबंध हैं. संभवतः इसी के चलते सुनील ने आपत्ति दर्ज करवाई और उसके बाद तीनों ने मिलकर उसकी पिटाई की और फिर उसे गंभीर घायल अवस्था में यहां पर छोड़कर फरार हो गए. पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा भी करने की बात कह रही है.