इंदौर।शहर में पुलिस द्वारा बदमाशों की धरपकड़ के लिए स्पेशल अभियान चलाने के बीच युवक की हत्या से सनसनी फैल गई. दो बदमाशों ने मिलकर एक युवक और उसके साथी पर जानलेवा हमला किया. हमले में एक युवक की मौत हो गई तो वहीं दूसरे की हालत स्थिर बनी हुई है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए शहर में छापेमारी कर रही है. ये वारदात इंदौर के पंढरीनाथ थाना क्षेत्र में हुई. कबूतर खाने में रहने वाले शाहिद पर फिरोज और बादशाह ने तलवार से हमला किया.
बचाने आए युवक पर भी हमला :हमले में शाहिद को गंभीर रूप से घायल होने के कारण अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जब शाहिद पर फिरोज और बादशाह तलवार से हमला कर रहे थे तो बीचबचाव करने के लिए मोहम्मद रियाज भी आ गया. उसे भी फिरोज और बादशाह ने हमला कर घायल कर दिया, जिसकी हालत स्थिर बनी हुई है. जानकारी मिलते ही पंढरीनाथ पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. लेकिन हत्यारों का सुराग नहीं लग सका.