इंदौर। जिला अदालत ने 11 साल पहले हुए मर्डर के एक केस में फैसला सुनाया. हत्यारे को उम्रकैद की सजा सुनाई गई. मामले के अनुसार 4 अगस्त 2012 को महिला ने पुलिस को बताया था कि उसका मंगेतर उसका कॉल रिसीव नहीं कर रहा है. इसके बाद महिला उसके घर गई. वहां उसने देखा कि वहां ताला लगा हुआ है. इसी के साथ वहां पर गेट पर खून के निशान भी दिखे और फ्लैट के अंदर पंखा चलने की आवाज आ रही थी. इस पर महिला ने मोबाइल से पूरे मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी.
खून से लथपथ मिला युवक :पुलिस ने आकर फ्लैट का ताला तोड़ा तो अंदर युवक को मृत पाया. साथ ही रबड़ के हाथ के चार दस्ताने आगे वाले कमरे में पड़े हुए थे, जो पूरी तरीके से खून से सने हुए थे. वहीं युवक पूरी तरीके से खून से लथपथ वहीं पर पड़ा हुआ था. उसके गले और पेट पर चाकू के गहरे निशान के चोट थे. वहां पर खून से सना हुआ एक चाकू भी पुलिस ने बरामद किया था. इसी के साथ सारे कमरे और दीवारों में खून के छींटे मौजूद थे.