मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या,पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार - Indore

इंदौर के सयोगितागंज थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुए नवविवाहिता के हत्याकांड के मामले में पुलिस आरोपी पति से पूछताछ कर रही है. जिसमें उसने पत्नी पर शंका को लेकर हत्या करना बताया है.

indore-murder-case
इंदौर हत्याकांड

By

Published : Oct 31, 2020, 11:16 AM IST

Updated : Oct 31, 2020, 1:22 PM IST

इंदौर। सयोगितागंज थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक युवक के पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी थी. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चरित्र शंका को लेकर उसने पत्नी की हत्या की है. मामले में पुलिस ने आरोपी को आज एक बार फिर कोर्ट में पेश किया, जहां से पुलिस को एक दिन का रिमांड मिला है. इस दौरान पुलिस ने आरोपी के मोबाइल को भी जब्त किया.

इंदौर हत्याकांड

आरोपी हर्ष शर्मा ने पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी का किसी और से चल रहा था, और उसी के चलते वह उसे बार-बार पूछताछ करता था. लेकिन उसकी पत्नी उसे कुछ नहीं बताती थी और अक्सर इसी बात को लेकर विवाद होता था. पुलिस का अनुमान है कि चरित्र शंका को लेकर ही इस पूरे हत्याकांड को हर्ष के द्वारा अंजाम दिया गया है. आरोपी के मुताबिक उसकी पत्नी का अफेयर किसी पुलिसकर्मी से था, जिससे वो फोन पर अक्सर बातचीत करती रहती थी. हर्ष शर्मा शराब पीने का आदि था, और शराब के नशे में कई बार वह अपनी पत्नी से विवाद भी करता रहता था. मृतिका के परिजनों का कहना है कि वह आरोपी अपनी पत्नी को मोबाइल पर भी बात नहीं करने देता था, और यदि बात करती भी थी, तो उसके आसपास ही मौजूद रहकर पूरी बातें सुनता था.

ये भी पढ़ें:- लव, शादी और मर्डर की खौफनाक वारदात, जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस ने आज हर्ष शर्मा को कोर्ट के समक्ष पेश किया है. जहां से पुलिस को 1 दिन का रिमांड मिला है. वहीं पुलिस हत्याकांड की जगह पर जांच करेगी, और हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए चाकू, कपड़े और अन्य सामान जब्त करेगी. साथ ही पुलिस आरोपी और मृतिका के मोबाइल भी जांच करेगी.

Last Updated : Oct 31, 2020, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details