मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Murder Case महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, पुलिस जांच जारी

इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि महिला कुछ दिन पहले ही किराय से रहने के लिए आई थी. पुलिस हत्याकांड की जांच कर रही है, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं.

Woman strangled to death with sharp weapon
महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या

By

Published : Nov 27, 2022, 9:49 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र से सामने आया है. क्षेत्र में टिफिन सेंटर संचालित करने वाली महिला की बेरहमी से हत्या (Woman murdered in Indore) कर दी गई. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है. लेकिन पूरी घटना से पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या

धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या:इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के विद्या पैलेस कॉलोनी में एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई. महिला कि शिनाख्त वंदना रघुवंशी के रूप में हुई, महिला टिफिन सेंटर चलाती थी, वह कुछ दिन पूर्व ही यहां किराय से कमरा लेकर रह रही थी. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया है. दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि विद्या पैलेस कॉलोनी में एक महिला की रक्तरंजित लाश पड़ी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जाकर देखा तो महिला के गले पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतारा गया था.

Satna Crime News बदले की आग में युवक बना हत्यारा, 7 साल की मासूम के साथ रेप कर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल:पुलिस हत्याकांड की जांच कर रही है, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं. पुलिस को शक है कि जिस बेरहमी से हत्या कांड की घटना को अंजाम दिया गया वह निश्चित तौर पर अवैध संबंध का मामला हो सकता है. लेकिन दिनदहाड़े हत्या कर आरोपी फरार हो गया उससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. अब देखना होगा कि पुलिस इस पूरे मामले में किस तरह की कार्रवाई करती है और कब आरोपी तक पहुंचती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details