इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र से सामने आया है. क्षेत्र में टिफिन सेंटर संचालित करने वाली महिला की बेरहमी से हत्या (Woman murdered in Indore) कर दी गई. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है. लेकिन पूरी घटना से पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.
धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या:इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के विद्या पैलेस कॉलोनी में एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई. महिला कि शिनाख्त वंदना रघुवंशी के रूप में हुई, महिला टिफिन सेंटर चलाती थी, वह कुछ दिन पूर्व ही यहां किराय से कमरा लेकर रह रही थी. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया है. दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि विद्या पैलेस कॉलोनी में एक महिला की रक्तरंजित लाश पड़ी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जाकर देखा तो महिला के गले पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतारा गया था.