मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'जमीन' के टुकड़े ने डिगा दिया 'जमीर', कलयुगी बेटे ने बुजुर्ग पिता को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट - इंदौर में बेटे ने की पिता की हत्या

Son Murdered father in Indore: इंदौर के खुड़ेल थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में बेटे ने पीट-पीटकर पिता को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

Son Murdered father in Indore
इंदौर में बेटे ने की पिता की हत्या

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 4, 2023, 8:33 PM IST

Updated : Nov 4, 2023, 8:54 PM IST

इंदौर में बेटे ने की पिता की हत्या

इंदौर। खुड़ेल थाना क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक बेटे ने अपने पिता को इतना पीटा की उनकी मौत हो गई. जमीन विवाद में इस घटना को अंजाम दिया. फिलहाल इस पूरे मामले की जानकारी जब खुडेल पुलिस को लगी तो खुडेल पुलिस ने बॉडी को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के जिला अस्पताल पहुंचा दिया. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

जमीन विवाद में हत्या: जानकारी के अनुसार, पूरा मामला इंदौर के खुडेल थाना क्षेत्र का है. खुडेल थाना क्षेत्र में रहने वाले भुवान सिंह की हत्या उनके ही बेटे रमेश ने की है. वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि बेटे रमेश के द्वारा पिछले काफी दिनों से 18 बीघा जमीन को लेकर विवाद किया जा रहा था. इस दौरान पिता ने 18 बीघा जमीन नहीं देने की बात कही थी. इसी बात को लेकर देर रात पिता पुत्र में विवाद हुआ और शराब के नशे में रमेश ने अपने पिता भुवान सिंह पर हमला कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई.

बीच बचाव करने आए परिजन हुए घायल: परिजन घायल अवस्था में भुवान को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची खुडे़ल पुलिस ने मृतक को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के जिला अस्पताल भेज दिया है. मृतक के परिजनों का कहना है जब बुजुर्ग की बेटे के द्वारा पिटाई की जा रही थी उस समय कुछ और लोग भी मौजूद थे, जिन्होंने बीच बचाव भी किया था लेकिन शराब के नशे में बेटे ने बुजुर्ग पर गंभीर हमला किया और इस दौरान बीच बचाव करने आए दो परिजनों को भी चोट आई है.

Also Read:

पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार: खुडेल क्षेत्र के एडिशनल एसपी रूपेश दिवेदी के मुताबिक ''पूरे मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल अभी परिजनों के बयानों के आधार ही जांच पड़ताल की जा रही है. इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. जल्द ही आरोपी बेटे के खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी.''

Last Updated : Nov 4, 2023, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details