इंदौर।अपने 7 साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या करने वाले पिता की तलाश में पुलिस 24 घंटे से लगी थी. पुलिस ने विभिन्न जगहों पर पोस्टर चिपकाये. सूचना देने वाले को इनाम भी देने की बात कही. पुलिस की कई टीमें आरोपी पिता की तलाश में जुटी रहीं. बता दें कि इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के लिंबोदी में रहने वाले 7 साल के बच्चे प्रतीक की उसके ही पिता शिशुपाल मुंडे द्वारा हत्या कर दी गई. हत्याकांड को अंजाम देकर पिता फरार हो गया था.
पुलिस ने लगाए आरोपी के पोस्टर :पुलिस ने आरोपी की तलाश में इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के साथ ही बड़वाह, खरगोन के कई स्थानों पर उसके पोस्टर चिपकाए. इसमें अपने बेटे की हत्या कर बाइक से फरार होने की बात थी. इसी के साथ पुलिस ने आरोपी पर इनाम भी घोषित किया. पुलिस ने शाजापुर में रहने वाली मृतक बच्चे की सौतेली मां पायल को गिरफ्तार किया. प्रारंभिक तौर पर यही बात सामने आई है कि पायल बच्चे को अपने साथ नहीं रखना चाहती थी. इसी के चलते शिशुपाल ने हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया.