मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Murder Case: दूसरी पत्नी की जिद पर 7 साल के बेटे की हत्या करने वाले को दबोचा,सौतेली मां भी गिरफ्तार - सौतेली मां भी गिरफ्तार

इंदौर में 7 साल के बेटे की हत्या कर फरार हुए पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी तलाश में पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में पोस्टर लगाए थे. मृतक बच्चे की सौतेली मां को भी पुलिस ने शाजापुर से गिरफ्तार कर लिया है.

Indore Murder Case
दूसरी पत्नी की जिद पर 7 साल के बेटे की हत्या करने वाले को दबोचा

By

Published : May 16, 2023, 8:44 AM IST

इंदौर।अपने 7 साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या करने वाले पिता की तलाश में पुलिस 24 घंटे से लगी थी. पुलिस ने विभिन्न जगहों पर पोस्टर चिपकाये. सूचना देने वाले को इनाम भी देने की बात कही. पुलिस की कई टीमें आरोपी पिता की तलाश में जुटी रहीं. बता दें कि इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के लिंबोदी में रहने वाले 7 साल के बच्चे प्रतीक की उसके ही पिता शिशुपाल मुंडे द्वारा हत्या कर दी गई. हत्याकांड को अंजाम देकर पिता फरार हो गया था.

पुलिस ने लगाए आरोपी के पोस्टर :पुलिस ने आरोपी की तलाश में इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के साथ ही बड़वाह, खरगोन के कई स्थानों पर उसके पोस्टर चिपकाए. इसमें अपने बेटे की हत्या कर बाइक से फरार होने की बात थी. इसी के साथ पुलिस ने आरोपी पर इनाम भी घोषित किया. पुलिस ने शाजापुर में रहने वाली मृतक बच्चे की सौतेली मां पायल को गिरफ्तार किया. प्रारंभिक तौर पर यही बात सामने आई है कि पायल बच्चे को अपने साथ नहीं रखना चाहती थी. इसी के चलते शिशुपाल ने हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया.

ये खबरें भी पढ़ें...

दूसरी पत्नी कर रही थी जिद :हत्या के बाद आरोपी शिशुपाल ने एक वीडियो भी बनाया और उसे दूसरी पत्नी पायल को भेजा. इसी के बाद पायल को जानकारी लगी. वहीं पायल ने अभी कुछ दिन पहले ही एक बच्चे को जन्म दिया था. वह अपने बच्चे को लेकर पति के पास नहीं लौट रही थी. पायल का कहना था कि जब तक प्रतीक घर में रहेगा, तब तक वह नहीं आएगी. पत्नी की इसी जिद में शिशुपाल ने अपने 7 वर्षीय बच्चे प्रतीक को गला घोंटकर मार डाला. आरोपी से पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details