मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में सुबह प्रभात फेरी में युवक की बेरहमी से हत्या, शाम तक पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - इंदौर युवक की हत्या

Indore Murder Case: इंदौर में गुरुवार सुबह प्रभात फेरी में युवक की हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है. बता दें रणजीत हनुमान प्रभात फेरी के दौरान कुछ युवकों ने शुभम की चाकू से हत्या की थी.

Indore Murder Case
प्रभात फेरी में हत्या के आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 4, 2024, 9:19 PM IST

Updated : Jan 4, 2024, 9:26 PM IST

प्रभात फेरी में हत्या के आरोपी गिरफ्तार

इंदौर। जिले में हनुमान अष्टमी पर प्रभात फेरी के दौरान एक युवक की हत्या का मामला सुबह सामने आया था. प्रभात फेर में युवक की हत्या के मामले ने तूल पकड़ा. वहीं प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शाम तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अभी मुख्य आरोपी फरार है. पुलिस उसे भी जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है.

प्रभात फेरी में युवक शुभम की पिटाई: घटना इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र की अल सुबह की है. अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र स्थित हर साल की तरह इस बार फिर हनुमान अष्टमी पर रणजीत हनुमान मंदिर से प्रभात फेरी निकाली जा रही थी. प्रभात फेरी में शुभम रघुवंशी डिवाइडर पर चढ़कर यात्रा को देखना चाह रहा था, इस बात को लेकर यश, कपिल और युवराज नाम के तीन लड़कों से उसका विवाद हो गया. इस दौरान शुभम और यश में काफी विवाद हुआ. यहां तक कि बात मारपीट तक पहुंच गई. इसके बाद यश अपने दोनों दोस्त युवराज और कपिल व अन्य को लेकर आया और शुभम की जमकर पिटाई की.

तीनों ने शुभम को चाकू से मारा:मारपीट के दौरान वहां मौजूद एक युवक से इन लोगों ने चाकू लिया, उसके बाद यश, कपिल और युवराज ने शुभम पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. वहीं घटना के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए. यह घटना जैसे ही सामने आई पुलिस ने अलग-अलग टीमों ने वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरु की. कई घंटे की कश्मकश के बाद पुलिस ने इस मामले के मुख्य दोनों आरोपी यश व युवराज को गिरफ्तार कर लिया. जबकि मुख्य आरोपी कपिल अभी फरार चल रहा है. उसे भी जल्द पकड़ने की बात की जा रही है. बताया जा रहा है कि शुभम भाजपा व बजरंग दल से जुड़ा हुआ था. जिसके कारण भारतीय जनता युवा मोर्चा व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी.

यहां पढ़ें...

कुछ घंटों में आरोपी गिरफ्तार: इसका असर यह हुआ की शाम होते-होते घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि मुख्य आरोपी कपिल फरार चल रहा है. उसे भी गिरफ्तार करने की बात की जा रही है. साथ ही वीडियो फुटेज में 5 से 6 युवक और नजर आ रहे हैं. जो घटना को अंजाम देते समय मौके पर ही मौजूद हैं और वह भी शुभम के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस उनकी भी तलाश में जुटी हुई है. साथ ही मुख्य आरोपियों के मकान पर अतिक्रमण की कार्रवाई को लेकर इंदौर पुलिस द्वारा नगर निगम को भी पत्र लिखा गया है. जल्द ही आरोपियों के घरों पर अतिक्रमण की कार्रवाई भी पुलिस कर सकती है.

Last Updated : Jan 4, 2024, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details