इंदौर। नगर निगम के द्वारा अवैध निर्माणों पर चल रही कार्रवाई एक बार फिर शुरू होने जा रही है, इसके लिए नगर निगम ने शहर में मौजूद अवैध निर्माणों की सूची जोन वार तैयार कराई है. कोरोना महामारी के चलते नगर निगम ने अपनी इस कार्रवाई को पूरी तरह से बंद कर रखा था, अब जैसे-जैसे अनलॉक की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है, वैसे ही इस कार्रवाई को भी आगे बढ़ाया जा रहा है.
फिर शुरू होगी अवैध निर्माण पर कार्रवाई, नगर निगम ने तैयार की योजना - Indore Municipal Corporation News
इंदौर नगर निगम अब जल्द ही शहर में हो रहे अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है, जिसके लिए निगम में जोन के हिसाब से इन अवैध निर्माणों की सूची तैयार कर ली है.
इंदौर नगर निगम ने कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन के पहले तेजी से अवैध निर्माणों पर अपनी कार्रवाई को शुरू किया था, लेकिन कोरोना संक्रमण काल के कारण लगाए गए लॉकडाउन के दौरान नगर निगम के कर्मचारी महामारी से लड़ने के लिए लगाई गई व्यवस्था में जुट गए, जिसके कारण नगर निगम की अन्य सेवाएं पूरी तरह से बंद हो गईं, अब जैसे ही अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई है, वैसे ही नगर निगम ने भी अपने कई कार्यों को सुचारु रुप से चालू कर दिया है.
ऐसे में अब नगर निगम एक बार फिर अवैध निर्माण पर चलने वाले कार्रवाई को अंजाम देने जा रहा है. नगर निगम ने हर जोन से अवैध निर्माणों की सूची मांगी है और उन्हें नोटिस देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है, उम्मीद जताई जा रही है कि, जल्द ही अब नगर निगम इन अवैध निर्माणों पर कार्रवाई कर इन्हें जमींदोज करेगा.