इंदौर। नगर निगम आयुक्त ने शहर का दौरा कर अधिकारियों को सर्राफा क्षेत्र स्थित एक जर्जर मकान को तोड़ने के निर्देश दिए थे, जिसके परिपालन में गुरूवार को रिमूवल कार्रवाई करते हुए बहुमंजिला मकान को जमींदोज किया गया. साथ ही पुलिस विभाग की मांग पर निगम के अमले ने एक गुंडे के मकान को भी जमींदोज कर दिया है.
जर्जर मकान पर चला नगर निगम का बुल्डोजर, गुंडे के मकान को भी किया जमींदोज - action on dilapidated houses before rain
इंदौर में बारिश से पहले प्रशासन ने जर्जर मकान को जमींदोज कर दिया, साथ ही पुलिस के आग्रह पर एक गुंडे के मकान को भी धराशाई कर दिया है.
![जर्जर मकान पर चला नगर निगम का बुल्डोजर, गुंडे के मकान को भी किया जमींदोज indore Municipal corporation](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7574080-30-7574080-1591887832484.jpg)
प्रशासन ने बारिश से पहले शहर के सभी जर्जर मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दिया है, जिसको लेकर बुधवार को निगम आयुक्त ने जर्जर मकानों का निरीक्षण कर उसे तोड़ने के निर्देश दिए थे. जिस पर आज कार्रवाई की गई. अधिकारियों का कहना है कि उक्त मकान काफी जर्जर हो चुका था. जिसके चलते मकान मालिक को नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन मकान मालिक ने कोर्ट की शरण ली थी. जिसकी सुनवाई के बाद मकान को तोड़ने की कार्रवाई की गई है.
नगर निगम के अमले ने जूनी इंदौर पुलिस से मिली सूचना के आधार पर एक गुंडे के अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई भी की है. जर्जर मकानों को लेकर नगर निगम ने 25 ऐसे मकानों को चिह्नित किया है, जोकि अति खतरनाक घोषित किए गए हैं. नगर निगम सबसे पहले इन्हीं मकानों पर कार्रवाई कर रहा है.