इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर में मध्य प्रदेश के इंदौर का नाम प्रमुखता से लिया जाता है. खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए उपाय तो होते ही हैं लेकिन दाग लगाने वालों की भी कमी नहीं. ऐसे लोगों को अब अपनी इस करतूत का खामियाजा ऑन द स्पॉट जुर्माने के तौर पर चुकाना पडे़गा.
इंदौर शहर के 85 वार्डों में मनाया जाएगा अन्न उत्सव कार्यक्रम, जानिए क्या है पूरा 'प्लान'
दरअसल, चांद में दाग का काम वो करते हैं जो अपना घर खूबसूरत बनाने के चक्कर में निर्माण से जुड़ा मलबा यहां-वहां फेंक देते हैं. इंदौर नगर निगम के ताजा आदेश के मुताबिक शहर की खूबसूरती पर दाग लगाने वाले लोगों को अब बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे लोगों से नगर निगम ऑन द स्पॉट (On The Spot) 5000 रुपए का जुर्माना वसूलेगा. इंदौर नगर निगम (IMC) के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
कम से कम देने होंगे रुपए 5000
नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि आईएमसी प्रशासन ने अपने भवन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नए निर्माण और पुराने निर्माण ढहाए जाने के दौरान निकलने वाले मलबे को फेंकने वालों पर नजर रखें.अगर कोई व्यक्ति खुले मैदानों या अन्य स्थानों पर मकानों का मलबा अनाधिकृत रूप से फेंकता पाया गया, तो उससे न्यूनतम 5000 रुपए का जुर्माना मौके पर ही वसूला जाए.