मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश के बाद इंदौर नगर निगम ने बंद की 475 प्राइवेट टैंकरों से पानी की सप्लाई

बारिश शुरु होने के बाद इंदौर नगर निगम ने 475 प्राइवेट टैंकरों को बंद करने का फैसला लिया है. साथ ही पानी सप्लाई के लिए नगर निगम शहर के तालाबों का सहारा लेने जा रहा है.

इंदौर नगर निगम ने बंद की 475 प्राइवेट टैंकरों से पानी की सप्लाई

By

Published : Jul 8, 2019, 7:49 PM IST

इंदौर| नगर निगम ने गर्मी के दिनों में शहर में पानी सप्लाई के लिए 475 प्राइवेट टैंकर किराए पर लिए थे. बारिश होने के बाद नगर निगम इन प्राइवेट टैंकरों से पानी की सप्लाई बंद कर दी है. अब डिमांड आने पर नगर निगम के टैंकरों से शहर में पानी सप्लाई की जाएगा. साथ ही पानी सप्लाई के लिए नगर निगम शहर के तालाबों का सहारा लेने जा रहा है.

इंदौर नगर निगम ने बंद की 475 प्राइवेट टैंकरों से पानी की सप्लाई

गर्मी में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए निगम ने अपने 82 और 475 प्राइवेट टैंकर चालू किए थे. इसके बावजूद भी शहर के अधिकतर कॉलोनी और मोहल्लों में जल संकट की शिकायतें सामने आई थी और निगम के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी किए गए थे. कई वार्डों में 10 से ज्यादा टैंकर चलाने के बावजूद पानी की पूर्ति नहीं हो पाई थी.

हालांकि नगर निगम को नर्मदा का 450 एमएलडी पानी भी मिल रहा था. लेकिन इसके बावजूद निगम के द्वारा टैंकर शुरू किए गए थे. फिर भी शहर में जल संकट पैदा होने पर नगर निगम पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. अधिकारियों का मानना है कि मानसून के सक्रिय होने के बाद और शहर में हुई बारिश से कई बोरवेल रिचार्ज हो गए हैं. शहर के तालाबों में पानी बढ़ने लगा है, जिनसे शहर में पानी सप्लाई किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details