मानसून के पहले इंदौर नगर निगम हुआ मुस्तैद, जर्जर मकान और नालों की सफाई का काम तेज - work on shabby house
इंदौर में नगर निगम में मानसून को ध्यान में रखते हुए शहर के जर्जर मकानों की सूची तैयार की है, जिस पर जल्द ही कार्रवाई भी शुरू होगी. वहीं शहर में जल-जमाव की स्थिति न बने इसके लिए नालों की सफाई का काम भी तेजी से किया जा रहा है.
निगम की कार्रवाई शुरू
इंदौर।मानसून आने से पहले ही बारिश को देखते हुए इंदौर नगर निगम ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. नगर निगम ने बारिश से पहले शहर में जोन वाइज मौजूद जर्जर मकानों की सूची तैयार की है. साथ ही वहां रह रहे लोगों को चेतावनी देकर बता दिया है कि जल्द ही इन जर्जर मकानों को गिराने का काम शुरू किया जाएगा, जिससे बारिश के दौरान शहर में किसी प्रकार का बड़ा हादसा न हो सके.