मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: नगर निगम ने जब्त किया 500 किलो अमानक प्लास्टिक पॉलिथीन - 25 thousand rupees spotfine

इंदौर में प्लास्टिक पर नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है, लेकिन उसके बावजूद शहर में बड़ी मात्रा में अवैध रूप से अमानक पॉलीथिन का विक्रय हो रहा है.

Non-standard plastic polythene seized more than 500 kg
गैर-मानक प्लास्टिक पॉलिथीन 500 किलोग्राम से अधिक जब्त किया गया

By

Published : Dec 13, 2020, 11:29 PM IST

इंदौर। नगर निगम में अवैध रूप से बिक रही प्रतिबंधित पॉलिथीन को जब्त किया गया हैं. पॉलिथीन व्यापारी पर 25 हजार रुपए का स्पॉटफाइन भी लगाया गया है. निगम के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि जोन क्रमांक 3 के सबनीस बाग में एक डिस्पोजल व्यापारी अपने घर से प्रतिबंधित पॉलीथिन का विक्रय कर रहा है, जिसके आधार पर निगम के अधिकारी ने जांच कर कार्रवाई की.

500 किलो से अधिक अमानक पॉलीथिन हुई जब्त

डिस्पोजल व्यापारी के घर से निगम को करीब 500 किलो अमानक पॉलिथीन का जखीरा मिला है. जिसे जब्त कर ट्रेंचिंग ग्राउंड भेजने की कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही निगम का अमला व्यापारी की दुकान पर भी पहुंचा, जहां से जांच में 5 किलो से अधिक अमानक पॉलीथिन मिली. जिन्हें भी नगर निगम ने जब्त कर लिया है.

नगर निगम में डिस्पोजल व्यापारी पर 25 हजार की स्पॉट फाइन लगाया है, साथ ही व्यापारी को सख्त लहजे में हिदायत दी गई है कि अगर दोबारा व्यापारी इस तरह की कोई भी अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाया गया तो उस पर ना सिर्फ चालानी कार्रवाई होगी बल्कि उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी.

इंदौर शहर को प्लास्टिक फ्री बनाने में जुटा नगर निगम

नगर निगम द्वारा पॉलिथीन के हैंडल बैग और 50 माइक्रोन से कम की किसी भी तरह की पॉलिथीन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है. बता दें इससे पहले भी नगर निगम अधिकारियों ने पालदा इलाके में पॉलिथीन बनाने वाले कारखाने पर छापा मारकर वहां से बड़ी संख्या में अमानक पॉलीथिन को जब्त किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details