मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore News: अज्ञात कारणों से इंदौर नगर निगम की कचरा गाड़ी में लगी आग, वीडियो वायरल - Fire in garbage vehicle

इंदौर नगर निगम की कचरा गाड़ी में अचानक आग लग गई. इस आग में कचरा गाड़ी धू-धू कर जलकर राख हो गई. दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आगजनी की घटना पर काबू पाया.

Indore News
इंदौर नगर निगम की कचरा गाड़ी में लगी आग

By

Published : Apr 20, 2023, 4:15 PM IST

इंदौर नगर निगम की कचरा गाड़ी में लगी आग

इंदौर। जिले में गाड़ियों में आग की घटना एक के बाद एक विभिन्न थाना क्षेत्रों में सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में एक घटना द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में सामने आई, जहां एक कचरा गाड़ी में आग लग गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के फूटी कोठी चौराहे पर इंदौर नगर निगम की कचरा गाड़ी में अचानक आग लग गई. निगम कर्मचारी कचरा गाड़ी को लेकर फूटी कोठी चौराहा से जा रहे थे. इसी दौरान जब वह फूटी कोठी चौराहे पर पहुंचे तो गाड़ी में से धुंआ निकलना शुरू हो गया.

आग में जलकर कचरा गाड़ी राखः इस पर निगम कर्मचारियों ने गाड़ी को बीच रोड में ही खड़ा कर दिया और उतर कर अपनी जान बचाई. कचरा गाड़ी में इतनी भयानक आग लगी थी कि देखते ही देखते गाड़ी जलकर खाक हो गई. वहां पर मौजूद कुछ वाहन चालकों ने पूरे मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आगजनी की घटना पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें :-

आग लगने के कारणों का नहीं चला पताःइस आगजनी की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दमकल विभाग ने कहा कि "कचरा गाड़ी में किस तरह से आग लगी है उसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. इस आगजनी के कारण अफरा-तफरी का माहौल भी बन गया था."

ABOUT THE AUTHOR

...view details