मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश से पहले इंदौर नगर निगम सक्रिय, जर्जर मकानों को कर रहा जमींदोज - जर्जर मकानों को गिराया

बारिश से पहले इंदौर नगर निगम जर्जर मकानों को तोड़ने की कार्रवाई कर रहा है. इसी दौरान कई मकान मालिक खुद ही मकान तोड़ने की अपील भी कर रहे हैं.

Indore Municipal Corporation
जर्जर मकान

By

Published : Jul 9, 2020, 11:49 AM IST

इंदौर। नगर निगम की टीम बारिश आने से पहले ही जर्जर मकानों को जमींदोज करने की कवायद तेज कर चुका है. इसी कड़ी में निगम का अमला हर रोजाना चिह्नित अति खतरनाक मकानों को गिराने के लिए मौके पर पहुंच रहा है. हालांकि, निगम की कार्रवाई के चलते अब जर्जर मकानों के मालिक खुद अपने मकानों तोड़ने की अनुमति भी मांग रहे हैं.

इंदौर में जर्जर मकानों पर नगर निगम की कार्रवाई तेज हो गई है. पंडरीनाथ थाना क्षेत्र में जब निगम का अमला जर्जर मकान को गिराने पहुंचा तो मकान मालिक ने खुद ही मकान तोड़ने की अपील करते हुए काम शुरू कर दिया. निगम अधिकारियों के मुताबिक जिस जगह जर्जर मकान हैं, वहां एकाकी मुख्य मार्ग है. यदि मकान मालिक खुद ही निर्माण तोड़ लेता है तो उसे निगम की आवश्यकता नहीं पड़ती है. हालांकि, मकान मालिक को निगम की मशीनरी इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाती है.

इंदौर में चिह्नित 25 में से 11 जर्जर मकानों को भी जमींदोज किया गया है. बाकी के मकान अभी भी निगम के लिए खतरा बने हुए हैं. कुछ ही दिनों में शहर में बारिश होने की संभावना भी जताई जा रही है. ऐसे में जर्जर मकानों से खतरा और बढ़ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details