इंदौर। अनलॉक के बाद इंदौर शहर में एक बार फिर नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण को हटाने की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. कनाडिया के पानोड़ गांव में ओमेक्स सिटी के पास पिछले 12 सालों से बने 50 से ज्यादा अतिक्रमणों को हटाया गया.
अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद SDM अक्षय मरकाम ने बताया कि पिछले लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी कि ओमेक्स सिटी फर्स्ट में निगम की सरकारी जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर रखा है. जिसको लेकर निगम की टीम ने टीनशेड से बने कच्चे मकानों को जेसीबी मशीन से हटा दिया.