इंदौर। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. 32 हजार से ज्यादा लोग प्रदेश में कोरोना से जूझ रहे हैं. ऐसे में लोगों को फैलते संक्रमण से बचाने के लिए प्रदेश सरकार ने 'एक मास्क-अनेक जिंदगी' जन-जागरूकता अभियान 1 अगस्त से शुरु किया है. इस अभियान के तहत लोगों को चेहरे पर मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जाएगा और इसके फायदे भी उन्हें बताए जाएंगे. यह अभियान 15 अगस्त तक प्रदेश भर के सभी जिलों में जारी रहेगा.
'एक मास्क अनेक जिंदगी' अभियान की निगम ने की शुरूआत, गरीबों को मुफ्त बांटे जाएंगे मास्क - Masks will be distributed free to the poor
इंदौर में 'एक मास्क-अनेक जिंदगी' जन-जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई. इस अभियान में सक्षम व्यक्ति से मास्क लेकर नगर निगम जरूरतमंदों को निशुल्क वितरण करेगा. साथ ही शहर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए रिक्शे के माध्यम से प्रचार-प्रसार की शुरुआत भी की गई.
इंदौर में नगर निगम के द्वारा एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान में सक्षम व्यक्ति से मास्क लेकर नगर निगम जरूरतमंदों को निशुल्क वितरण करेगा. साथ ही शहर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए रिक्शा के माध्यम से प्रचार-प्रसार की शुरुआत भी की गई.
इंदौर में नगर निगम के द्वारा नागरिकों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बनाए गए प्रोटोकॉल की जानकारी देने के लिए अभियान की शुरुआत की गई. इस अभियान में मास्क ठीक से लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और सेनिटाइजर का उपयोग करने जैसे निर्देश लोगों को दिए जाएंगे. इसके लिए रिक्शे में लाउडस्पीकर लगाकर बाजारों में उन्हें भेजा जाएगा. जिससे की त्योहारों के समय भी लोगों को जागरूक किया जा सके.