इंदौर। जिस जर्जर मकान को लेकर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम अधिकारी की सरेराह बल्ले से पिटाई की थी, वह आज गिरा दिया गया है. भारी पुलिस की मौजूदगी में इंदौर नगर निगम ने मकान को जमींदोज कर दिया. इस मामले में इंदौर-3 से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय को जेल भी जाना पड़ा था.
आकाश के 'बल्लाकांड' की वजह बने मकान को किया गया जमींदोज़ - indore municipal cooperation demolishes
26 जून को बहुचर्चित 'बल्लाकांड' की जड़ रहे जर्जर मकान को इंदौर नगर निगम ने जमींदोज कर दिया.
विवादित मकान पर चला बुलडोजर
बता दें कि इंदौर के गंजी कंपाउंड स्थित जर्जर मकान का मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया था. इससे पहले नगर निगम के फैसले पर रोक लगाए जाने की गुहार लगाने वाली याचिका को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया था. हालांकि कोर्ट ने इस मुहिम से प्रभावित होने वाले परिवार को फौरी राहत प्रदान करते हुए शहरी निकाय को आदेश दिया कि मकान ढहाए जाने से पहले उसे अस्थायी निवास की वैकल्पिक सुविधा मुहैया कराई जाए.