मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर सांसद ने लिखा सीएम कमलनाथ को पत्र, आंगनबाड़ी केंद्रों में अंडा देने पर रोक लगाने की मांग - आंगनवाड़ियों में अंडा वितरण

इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने सीएम कमलनाथ को पत्र लिखकर आंगनबाड़ी केंद्रों में अंडा वितरण पर रोक लगाने की मांग की है, साथ ही उन्होंने प्रदेश की शराब नीति पर भी सवाल खड़े किए हैं.

Indore MP Shankar Lalwani write a latter to CM Kamal Nath regarding distribution of eggs in Anganwadi
अंडे के फंडे पर इंदौर सांसद ने लिखा सीएम को पत्र

By

Published : Jan 11, 2020, 2:52 PM IST

इंदौर।प्रदेश में कुपोषण मुक्ति के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में अंडा वितरण को लेकर अब इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने भी कमलनाथ सरकार पर सवाल खड़ा किए हैं. सांसद शंकर लालवानी अंडे और शराब को लेकर सरकार की नीति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश में जिस तरह से शराब की दुकानों का समय बढ़ाया गया और नई-नई दुकानें खुल गईं, इससे कानून-व्यवस्था की स्थिति और बिगड़ेगी.

अंडे के फंडे पर इंदौर सांसद ने लिखा सीएम को पत्र

बीजेपी सांसद शंकर लालवानी कहा कि गली-मोहल्ले में शराब बिकने से अराजकता का माहौल बनेगा. एक तरफ तो कमलनाथ सरकार वित्तीय कमी का रोना रो रही है, वहीं दूसरी तरफ महिला एवं बाल विकास विभाग को कहा जा रहा है कि पैसे की कोई कमी नहीं आने देंगे, बच्चों को चाहे जितने अंडे खिलाओ.

जैन संत विद्यासागर महाराज का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि एक तरफ महाराज जी कहते हैं कि बच्चों को शाकाहारी बनाया जाए, लेकिन दूसरी तरफ राज्य की कांग्रेस सरकार बच्चों को मांसाहारी बनाना चाहती है. लिहाजा इस मामले पर मुख्यमंत्री कमलनाथ को फिर पत्र लिखने जा रहे हैं, ताकि आंगनबाड़ी केंद्रों में अंडा वितरण पर रोक लगाई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details