इंदौर।मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के सांसद शंकर लालवानीभारत में अलग सिंधी राज्य की मांग करने के बाद आखिरकार अब अपने बयान से पलट गए हैं. अलग सिंधी राज्य बनाने की मांग के बाद सोशल मीडिया समेत बीजेपी में ही उनके बयान पर तीखी प्रतिक्रिया हुई थी. जिसके बाद शंकर लालवानी ने अपने बयान पर खेद प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने भारत नहीं बल्कि पाकिस्तान के लिए ये मांग की है. क्योंकि वहां सिंधियों के साथ धर्मांतरण और अत्याचार हो रहा है.
सिंधी राज्य बनाने की मांग पर पलटे लालवानी, कहा- पाकिस्तान में सिंधियों के साथ होता है अत्याचार - आर्थिक राजधानी इंदौर
इंदौर के सांसद शंकर लालवानी भारत में अलग सिंधी राज्य की मांग करने के बाद आखिरकार अब अपने बयान से पलटते हुए मीडिया से कहा है कि ये मांग पाकिस्तान के संदर्भ में की थी. जहां सिंधियों पर अत्याचार और धर्मांतरण होता है.
शंकर लालवानी
इतना ही नहीं इसके बाद शंकर लालवानी अपने बयान का खंडन भी किया था. इसके साथ ही गुरूवार को बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब ये मामला गरमाया तो शंकर लालवानी ने स्पष्ट किया कि भारत में अलग सिंधी राज्य की मांग का कोई सवाल नहीं उठाया गया है. उन्होंने पहले भी यह मांग पाकिस्तान के संदर्भ में की थी जहां सिंधियों पर अत्याचार और धर्मांतरण के कारण वहां पर सिंध प्रांत और बलूचिस्तान को मिलाकर अलग सिंध राज्य बनाने की मांग की जा रही है.