मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंधी राज्य बनाने की मांग पर पलटे लालवानी, कहा- पाकिस्तान में सिंधियों के साथ होता है अत्याचार - आर्थिक राजधानी इंदौर

इंदौर के सांसद शंकर लालवानी भारत में अलग सिंधी राज्य की मांग करने के बाद आखिरकार अब अपने बयान से पलटते हुए मीडिया से कहा है कि ये मांग पाकिस्तान के संदर्भ में की थी. जहां सिंधियों पर अत्याचार और धर्मांतरण होता है.

shankar lalwani
शंकर लालवानी

By

Published : Oct 22, 2020, 3:24 PM IST

इंदौर।मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के सांसद शंकर लालवानीभारत में अलग सिंधी राज्य की मांग करने के बाद आखिरकार अब अपने बयान से पलट गए हैं. अलग सिंधी राज्य बनाने की मांग के बाद सोशल मीडिया समेत बीजेपी में ही उनके बयान पर तीखी प्रतिक्रिया हुई थी. जिसके बाद शंकर लालवानी ने अपने बयान पर खेद प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने भारत नहीं बल्कि पाकिस्तान के लिए ये मांग की है. क्योंकि वहां सिंधियों के साथ धर्मांतरण और अत्याचार हो रहा है.

सांसद शंकर लालवानी का बड़ा बयान
शंकर लालवानी ने लोकसभा में सिंधी में दिए अपने भाषण के साथ ही भारत में अलग सिंधी राज्य बनाने की मांग कर डाली थी. इस दौरान उन्होंने भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से पाकिस्तान में जारी सिंधियों पर अत्याचार को लेकर एक पुस्तक का विमोचन भी कराया था, लेकिन जब भारत में अलग सिंधी राज्य बनाने की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर लालवानी का तीखा विरोध शुरू हुआ तो लालवानी अपने ही बयान को लेकर बचाव की मुद्रा में आ गए.

इतना ही नहीं इसके बाद शंकर लालवानी अपने बयान का खंडन भी किया था. इसके साथ ही गुरूवार को बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब ये मामला गरमाया तो शंकर लालवानी ने स्पष्ट किया कि भारत में अलग सिंधी राज्य की मांग का कोई सवाल नहीं उठाया गया है. उन्होंने पहले भी यह मांग पाकिस्तान के संदर्भ में की थी जहां सिंधियों पर अत्याचार और धर्मांतरण के कारण वहां पर सिंध प्रांत और बलूचिस्तान को मिलाकर अलग सिंध राज्य बनाने की मांग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details