इंदौर।स्वच्छता में नंबर वन स्मार्टिसिटी इंदौर से एक नाबालिग का यौन शोषण का मामला सामने आया है. शनिवार को एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने एक 31 वर्षीय संगीत शिक्षक के खिलाफ अपनी किशोर छात्रा के साथ यौन शोषण करने का मामला दर्ज किया है. (Music teacher caught student wrong intention)
किशोरी ने भागकर मां को दी घटना की जानकारीःपुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने बताया कि घटना शुक्रवार की है. 15 वर्षीय किशोरी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, वह शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे अपनी संगीत कक्षा में शामिल होने के लिए अयोध्यापुरी कॉलोनी में संगीत शिक्षक के घर गई थी. किशोरी क्लास दूसरी मंजिल पर लगती थी लेकिन टीचर उसे दूसरी मंजिल बजाय उसे ग्राउंड फ्लोर पर एक कमरे में ले गया. वहां आरोपी ने लड़की को गलत तरीके से छूना शुरू कर दिया और उसका हाथ पकड़ लिया. किशोरी बहुत बुरी तरह डर गई. वह तुरंत कमरे से बाहर निकली और अपने घर की ओर भागी. घर पहुंचने के बाद उसने आपबीती अपनी मां को बताई, जो उसे थाने ले गई और शिकायत दर्ज कराई. (Teenager ran away and informed mother)
gwalior sexual abuse रेप के बाद वीडियो बनाकर 10 साल किया यौन शोषण, जीजा और दोस्त से भी करवाया दुष्कर्म, जाने कौन है अपराधी
पुलिस ने पॉस्को एक्ट में दर्ज किया केसःपुलिस अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत संगीत शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. (Police registered case under pocso Act)
दुष्कर्म के फरार इनामी अपराधी को पुलिस ने दबोचा दुष्कर्म के फरार इनामी अपराधी को पुलिस ने दबोचाः एक अन्य खबर के अनुसार इंदौर की एमजी रोड पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है.फरार आरोपी पर पुलिस ने 3000 का इनाम भी घोषित किया हुआ था. एमजी रोड पुलिस को सूचना मिली थी कि पिछले दो महीने से दुष्कर्म के मामले फरार आरोपी कौस्तुभ सिंगारे एमजी रोड थाना क्षेत्र के रामबाग क्षेत्र में आया हुआ है. जिस पर एमजी रोड सब इंस्पेक्टर टीना शुक्ला द्वारा तुरंत एक टीम गठित कर कौस्तुभ सिगारे को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए आरोपी कौस्तुभ सिगारे ने पूछताछ में बताया कि उसने पिछले दो महीने से गोआ और नाशिक में फरारी काटी है. पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर आज जेल भेज दिया है. (Police arrested absconding prize criminal of rape)