इंदौर।मॉनसून आते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल जाते हैं, कोई पिकनिक मनाने किसी अच्छे वॉटर पार्क की जगह चुनता है तो कोई नदी या तालाब के पास समय बिताने जाता है और अक्सर ही ऐसे मौकों पर कोई न कोई घटना घटित होती है. ऐसा ही मामला एमपी के इंदौर जिले से सामने आया है. जहां खजराना क्षेत्र का युवक पिकनिक मनाने के लिए खुडैल थाना क्षेत्र में मौजूद एक पिकनिक स्पॉट पर पहुंचा. इसी दौरान वहां पर सेल्फी लेते समय हादसा हो गया और तीनों गहरी खाई में एक वॉटर फाल में गिर गए. जिसके कारण एक युवक की मौत हो गई. दो युवकों को रेस्क्यू कर बचाया गया. इस पूरे मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. पुलिस ने मौके पर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. (Youth Dies After Falling into Ditch In Indore)
मौत की सेल्फी:इंदौर के समीप खुड़ैल थाना क्षेत्र के मोहाड़ी फॉल पर इंदौर खजराना के कुछ युवक पिकनिक मनाने शनिवार को गए थे. यहां पर सेल्फी लेते वक्त पैर फिसलने से तीनों युवक गहरी खाई में गिर गए. एक युवक की डूबने से मौत हो गई. मृतक 6 बहनों का इकलौता भाई था. ग्रामीणों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी. इसके बाद एसडीआरएफ की टीम कई घंटों के रेस्क्यू के बाद दोनों के शवों को पानी के अंदर से निकाला.