मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP New CM: विधायक मालिनी गौड़ ने खोला राज! विधायक दल की बैठक से पहले जानिए कौन बनेगा मध्य प्रदेश का CM

Malini Gaur Support Shivraj: मध्य प्रदेश में कौन मुख्यमंत्री बनेगा...इसको लेकर लगातार मंथन जारी है. इसी बीच इंदौर 4 नंबर सीट से विधायक मालिनी गौड़ ने कहा कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान को ही मुख्यमंत्री बनना चाहिए. वह मेरे साथ जनता की भी आवाज बने हैं. इसलिए सीएम की कुर्सी पर शिवराज ही फिट बैठते हैं.

shivraj singh become chief minister in mp
मालिनी गौड़ ने किया शिवराज का समर्थन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 9, 2023, 10:45 AM IST

Updated : Dec 11, 2023, 2:19 PM IST

विधायक मालिनी गौड़ का बयान

Suspense Over MP CM: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित राजस्थान में मुख्यमंत्री के लिए जहां पर्यवेक्षकों की नियुक्ति हो गई है. वहीं सीएम रेस की अटकलों के बीच विधायक मालिनी गौड़ ने मुख्यमंत्री पद के लिए शिवराज सिंह चौहान के पक्ष में अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि ''लाड़ली लक्ष्मी योजना'' और कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर भाजपा एक बार फिर सत्ता में आई है.इसलिए पार्टी कार्यकर्ताओं की जनभावनाओं के अनुरूप मुख्यमंत्री को ही होना चाहिए.

शिवराज ही बनें मुख्यमंत्री: उन्होंने कहा ''लाडली बहना योजना प्रचंड जीत के लिए गेम चेंजर साबित हुई है. इसलिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ही होंगे और वह मेरी ही नहीं जनता की आवाज भी बने. इसके अलावा देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रवाद और विकास कार्यों का जादू दिख रहा है. जिसके कारण सभी जगह बीजेपी ने अच्छे परिणाम हासिल किए हैं.'' मुख्यमंत्री पद की रेस के बीच शिवराज सिंह चौहान के पक्ष में मालिनी गौड़ का यह बयान कहीं ना कहीं पार्टी के अन्य दावेदारों के लिहाज से सहज नहीं है.

Also Read:

शिवराज की करीबी हैं मालिनी गौड़: गौरतलब है मालिनी गौड़ शिवराज समर्थक भाजपा विधायक हैं और उनके पति स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह गौड़ भी शिवराज सिंह चौहान के काफी करीबी रहे हैं. मालिनी गौड़ पति की राजनीतिक विरासत के कारण ही भाजपा में चार बार की विधायक हैं जो पांचवीं बार इंदौर की चार नंबर सीट से इस बार फिर करीब 76000 मतों से ज्यादा से जीतकर विधायक बनी हैं. चुनाव के दौरान भी उन्होंने बयान दिया था कि उन्हें ऐसे इलाकों के वोट नहीं चाहिए जो भारत माता की जय नहीं बोलने और कहीं ना कहीं राष्ट्रवाद के विरोधी हैं. दरअसल विधायक मालिनी गौड़ एक हिंदूवादी चेहरा है जो अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चा में रहती हैं.

Last Updated : Dec 11, 2023, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details