मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लापता युवक का मिला शव, प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने करवाई हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार - इंदौर में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या

इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र से 3 दिन से लापता युवक का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं निशानदेही पर पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करते हुए 2 को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पत्नी के अवैध संबंधों के चलते हत्या की बात बताई है.

indore missing youth dead body found
इंदौर से लापता युवक का शव मिला

By

Published : Apr 27, 2023, 4:13 PM IST

इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र में 3 दिन से लापता युवक का शव मिला है. पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध था जिसके साथ मिलकर उसने पति की हत्या करवाई. इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर 2 को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

युवक के हत्याकांड का खुलासा: चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाला मोहम्मद जावेद पिछले 3 दिनों से लापता था जिसका शव मिलने से सनसनी फैल गई है. पुलिस ने निशानदेही पर पत्नी के दोस्त सद्दाम को पकड़कर पूछताछ की, जिसमें पूरे हत्याकांड का खुलासा हुआ है. दरअसल, युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस ने परिजनों के आधार पर की थी, जिसके बाद कई जगहों पर उसकी तलाश करते हुए युवक का शव ग्रीन पार्क के खाली मैदान से बरामद किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

इंदौर से लापता युवक का शव मिला

इस मामले से जुड़ी इन खबरों को जरूर पढ़ें...

अवैध संबंध का बताया जा रहा मामला:बताया जा रहा है कि मृतक जावेद ने कुछ दिन पहले पत्नी रुखसाना के साथ मारपीट की थी, जिस से आहत होकर रुखसाना ने पूरी जानकारी सद्दाम को दी. इसके बाद सद्दाम, रुखसाना और एक अन्य साथी द्वारा योजनाबद्ध तरीके से 21 अप्रैल की रात में जावेद को मारकर ग्रीन पार्क कॉलोनी के खाली मैदान में छिपा दिया था. इसके बाद मृतक जावेद की गुमशुदगी भी पत्नी ने ही दर्ज कराई थी, ताकि किसी को शक न हो कि उसकी हत्या इन लोगों ने की है. इस मामले में पुलिस ने निशानदेही पर ही सद्दाम को पकड़ा था और फिर उसके बाद इस पूरे हत्याकांड का खुलासा हुआ. थाना प्रभारी का कहना है कि "प्रथम दृष्टया अवैध संबंधों के चलते हत्याकांड की घटना प्रतीत हो रही है".

ABOUT THE AUTHOR

...view details