इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र में 3 दिन से लापता युवक का शव मिला है. पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध था जिसके साथ मिलकर उसने पति की हत्या करवाई. इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर 2 को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
युवक के हत्याकांड का खुलासा: चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाला मोहम्मद जावेद पिछले 3 दिनों से लापता था जिसका शव मिलने से सनसनी फैल गई है. पुलिस ने निशानदेही पर पत्नी के दोस्त सद्दाम को पकड़कर पूछताछ की, जिसमें पूरे हत्याकांड का खुलासा हुआ है. दरअसल, युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस ने परिजनों के आधार पर की थी, जिसके बाद कई जगहों पर उसकी तलाश करते हुए युवक का शव ग्रीन पार्क के खाली मैदान से बरामद किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.