इंदौर के बदमाशों ने व्यापारी को दिखाया चाकू इंदौर। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. इस क्षेत्र से आए दिन वसूली की घटना सामने आ रही है. ताजा मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के चोइथराम मंडी से सामने आया है. यहां कुछ गुंडों ने व्यापारियों से अवैध वसूली की डिमांड की. इसकी शिकायत पीड़ित ने थाने पहुंच कर की है. इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Indore Crime News: वैज्ञानिक के घर की लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए अपराधी
अवैध वसूली पर व्यापारी ने उठाए आवाज: चोइथराम मंडी में 156 राजाराम राजोरे की दुकान है. यहां पर कुछ बदमाश पहुंचे और हफ्ता वसूली की बात करने लगे. इसपर जब व्यापारी ने इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने चाकू निकाल व्यापारी को धमकाना शुरू कर दिया. इसके साथ ही मारपीट भी करने लगे. इस घटना को देख वहां मौजूद अन्य व्यापारी भाग गए. इसके बाद व्यापारियों ने इस मामले की शिकायत पुलिस को की. व्यापारियों ने कुछ सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिए हैं, जिसमें बदमाश व्यापारियों को धमकाते हुए नजर आ रहा है. फिलहाल पुलिस ने व्यापारियों की शिकायत पर आरोपी बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.
Indore Instagram Reels बनाना युवक को पड़ा भारी, उज्जैन में चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 1 की मौत
पुलिस गुंडोंके खिलाफ करेगी कार्रवाई: इंदौर की चोइथराम मंडी से इस तरह के घटनाक्रम इसके पहले भी कई बार सामने आ चुके हैं और कई बार व्यापारी पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर राजेन्द्र नगर थाने का घेराव कर के साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालय का भी घेराव कर चुके हैं. एक बार फिर मंडी में व्यापारी को बदमाशों ने हफ्ता वसूली के लिए धमकाया है, अब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस मामले में किस तरह की कार्रवाई बदमाशों के खिलाफ करते हैं यह देखने लायक रहेगा. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि, इस घटना पर बदमाशों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.