मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News : जेल से बदमाश ने मामूली बात पर मचाया उत्पात, वाहनों में तोड़फोड़, आग लगाई - पड़ोसी के वाहन भी तोड़े

इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में जेल से छूटे बदमाश ने जमकर उत्पात मचाया. उसने वाहनों में आग लगाने के साथ ही तोड़फोड़ की. जिस समय बदमाश एक थाना क्षेत्र में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम दे रहा था, वहीं हे थे दूसरी ओर पुलिस कमिश्नर चेकिंग अभियान में जुटे हुए थे. इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. एक अन्य मामले में वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक कांस्टेबल से वाहन चालक ने मारपीट की. (Indore miscreant hungama) (Todfod vehicles and set fire) (Traffic policeman assaulted)

Traffic policeman assaulted
ट्रैफिक पुलिस कर्मी से मारपीट

By

Published : Oct 18, 2022, 1:55 PM IST

इंदौर।बाणगंगा क्षेत्र के भवानी भवानी नगर में एक आदतन अपराधी ने मामूली बात पर विवाद करते हुए पड़ोस में रहने वाले लोगों के वाहनों में तोड़फोड़ करते आगजनी की घटना को अंजाम दिया. बाणगंगा पुलिस ने रहवासियों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दरअसल, भवानी नगर क्षेत्र में रहने वाले का आदतन अपराधी महेश का पानी सप्लाई करने वाले पड़ोसी से मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था.

जेल से बदमाश ने मामूली बात पर मचाया उत्पात

पड़ोसी के वाहन भी तोड़े :इसके बाद आरोपी महेश द्वारा अपने ही पड़ोसी के पानी के वाहन में तोड़फोड़ कर दी गई. बीचबचाव में आए अन्य रहवासियों के वाहनों में भी आरोपी द्वारा तोड़फोड़ और आगजनी की गई. रहवासियों द्वारा बाणगंगा थाना पहुंचकर आरोपी महेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई अपराध दर्ज हैं. राजेंद्र सोनी, थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है.

जेल से बदमाश ने मामूली बात पर मचाया उत्पात

एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी-ट्रैफिक पुलिस के प्रधान आरक्षक के साथ युवक और महिला ने की मारपीट

ट्रैफिक पुलिस कर्मी से मारपीट :इंदौर में 31 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी कार की खिड़कियों से रंगे हुए कांच को हटाने के लिए कहने पर ट्रैफिक कांस्टेबल की कथित तौर पर पिटाई कर दी. जब उसने देखा कि अन्य पुलिसकर्मी उसके पास आ रहे हैं तो उसने अपने ही सिर पर पत्थर से वार किया. भवरकुआं पुलिस थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि एक चौक पर वाहन जांच अभियान के दौरान यातायात पुलिस की एक टीम ने एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) को रोका, जिसकी विंडस्क्रीन और खिड़की के शीशों पर काली फिल्म लगी थी. ग्वालियर के मोरार निवासी एसयूवी मालिक से रंगा हुआ शीशा हटाकर नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना जमा करने को कहा गया. इस पर वह हिंसक हो गया और कथित तौर पर एक पुलिस कांस्टेबल की पिटाई कर दी. (Indore miscreant hungama) (Todfod vehicles and set fire) (Traffic policeman assaulted)

ABOUT THE AUTHOR

...view details