भोपाल।मध्य प्रदेश की बहुचर्चित महू विधानसभा में चुनाव के पहले बड़ी राजनीतिक हलचल नजर आ रही है. चुनाव के मद्दे नजर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही तैयारी में जुटी हुई हैं. वहीं, पार्टी से असंतुष्ट नेताओं का पार्टी छोड़ना चर्चाओं में बना हुआ है. महू विधानसभा में भाजपा के कद्दावर नेता और कैलाश विजयवर्गीय के समर्थक रामकिशोर शुक्ला भाजपा का साथ छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने जा रहे हैं.
भाजपा छोड़ेंगे रामकिशोर शुक्ला:महू विधानसभा मध्य प्रदेश की सबसे चर्चित विधानसभा सीट में शामिल है. इसे हॉट सीट भी माना जाता है. पूर्व में महू विधानसभा से कैलाश विजयवर्गीय दो बार विधायक रहे हैं. वहीं, वर्तमान में संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर यहां से विधायक हैं. कैलाश विजयवर्गीय के कट्टर समर्थक रामकिशोर शुक्ला भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं. वह 23 सितंबर को कमलनाथ के सामने कांग्रेस की सदस्यता लेंगे. राम किशोर शुक्ला 2018 के विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी कर चुके हैं. वहीं, उषा ठाकुर द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं को तवज्जो नहीं देने का हवाला देते हुए रामकिशोर शुक्ला कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं.