मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मौसम वैज्ञानिक की किसानों को सलाह, फसलों पर कीटनाशक दवाओं का करें छिड़काव - इंदौर ब्रेकिंग न्यूज

मौसम वैज्ञानिक ने मालवा और निमाड़ के किसानों को अच्छी फसलों के लिए कीटनाशक छिड़काव की सलाह दी है. वैज्ञानिक का कहना है कि नमी वाले मौसम के बाद यदि धूप निकलती है, तो फसलों पर मच्छरों का प्रकोप बढ़ सकता है.

Meteorologist's advice to farmers
मौसम वैज्ञानिक की किसानों को सलाह

By

Published : Aug 8, 2021, 5:46 PM IST

इंदौर।मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एचएल खापेड़िया का कहना है कि मालवा और निमाड़ में फसलों के अनुकूल मौसम है. इस समय किसानों को फसलों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यक्ता है. लेकिन डॉ. खोपड़िया ने कहा कि किसानों को सलाह दी है कि यदि मौसम ऐसे ही नमी युक्त रहेगा और इस बीच धुप निकलती है, तो सोयाबिन और अन्य फसलों पर मक्खी और मच्छर का प्रकोप बढ़ सकता है. किसान फसलों पर सुबह या शाम को कीटनाशक का छिड़काव करें, ताकि फसल खराब ना हो जाए.

मौसम वैज्ञानिक की किसानों को सलाह

जैविक खेती ने बदला आदिवासी किसानों का जीवन, अच्छी सेहत के साथ हो रही बंपर कमाई

फसल पर दिख सकता है मच्छर का प्रकोप

दरअसल मध्य प्रदेश में आई बाढ़ के कारण कई जिलों में फसलें पूरी तरह खराब हो चुकी है. चंबल अंचल में तो कई गांव ही तबाह हो चुके है. लेकिन मालवा निमाड़ क्षेत्र में बाढ़ का कहर देखने को नहीं मिला. जिसके चलते यहां की फसल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. इंदौर के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एचएल खापेड़िया का कहना है कि यदि नमी युक्त मौसम रहा तो फसल अच्छी होगी, लेकिन धूप निकलती है तो फसल पर मच्छर का प्रकोप देखा जा सकता है. इसलिए किसोनों को कीटनाशक का छिड़काव करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details