इंदौर।मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने दिवगंत नेता शरद यादव की जगह शरद पवार को श्रद्धांजलि दे दी. नगर निगम इंदौर के परिषद सम्मेलन में राष्ट्रवादी कांग्रेस नेता शरद पवार को श्रद्धांजलि दे दी गई. हालांकि बाद में जब महापौर पुष्यमित्र भार्गव को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने सुधार करते हुए शरद यादव को दोबारा श्रद्धांजलि अर्पित की.
बीजेपी महापौर ने दी शरद पवार को श्रद्धांजलि: दरअसल आज इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में नगर निगम का बजट सम्मेलन आयोजित किया गया था. बजट सम्मेलन की शुरुआत करते ही नियमानुसार देश के दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की जानी थी. इस दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शरद यादव के स्थान पर एनसीपी नेता शरद पवार का नाम लेते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. हालांकि उन्होंने इस दौरान शरद यादव की पार्टी के नाम का जिक्र भी किया. बाद में जब महापौर भार्गव को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने मंच से ही उसमें सुधार किया.