मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Mayor In Bus: निगम कार्यालय जाने के लिए महापौर ने पकड़ी बस, रास्ते में समस्या पूछने पर झल्लाया यात्री - महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने स्पॉट फाइन किया

इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव महापौर परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए बस से पहुंचे. बस में महापौर को अच्छा और बुरा दोनों अनुभव देखने मिला. इस दौरान एक यात्री महापौर पर चिल्लाने लगा.

Indore Mayor In Bus
बस में सफर करते महापौर पुष्यमित्र भार्गव

By

Published : Aug 3, 2023, 7:27 PM IST

Updated : Aug 4, 2023, 6:06 AM IST

बस में महापौर पर झल्लाया यात्री

इंदौर। एमपी की आर्थिक राजधानी इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव को गुरुवार को दो बार कुछ अजीब परिस्थिति का सामना करना पड़ा. वो भी तब जब वह सिटी बस का सफर कर रहे थे. जी हां, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नगर निगम कार्यालय जाने के लिए बस का इस्तेमाल किया. महापौर को परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए निगम कार्यालय जाना था, जिसके लिए उन्होंने अपने निजी वाहन के बजाए सिटी बस से जाना जरूरी समझा. इस दौरान वे यात्रियों से बातचीत कर फीडबैक भी ले रहे थे और व्यवस्थाओं को भी जांच रहे थे. तभी उन्हें कुछ अजीब परिस्थति का सामना करना पड़ गया.

महापौर पर चिल्लाने लगा यात्री: दरअसल, महापौर पुष्यमित्र भार्गव गुरुवार को महापौर परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए सिटी बस से निगम कार्यालय पहुंचे. महापौर फूठी कोठी चौराहे से बस में बैठे थे. इस दौरान उन्होंने पूरे रास्ते सभी यात्रियों से बात की और कई तरह के फीडबैक भी लिए. यात्रियों से बात करते वक्त एक बुजुर्ग यात्री अचानक से महापौर पर बिफर गया. यात्री अपने क्षेत्र की महिला पार्षद की लापरवाही महापौर को बता रहा था, अचानक से वह उन पर जोर-जोर से चिल्लाने लगा. जहां बार-बार महापौर ने यात्री से बात कर उसकी समस्या का समाधान करना चाहा, लेकिन वह कुछ सुनने को तैयार ही नहीं था. जिसके बाद पुष्यमित्र भार्गव ने यात्री की बातों को नजर अंदाज करना जरूरी समझा.

बस में सफर करते महापौर पुष्यमित्र भार्गव

यहां पढ़ें...

महापौर ने यात्री पर किया स्पॉट फाइन: इसके बाद भी महापौर भार्गव ने यात्रियों से बातचीत जारी रखी. इसी बीच बस में बैठे एक यात्री से महापौर ने पूछा कहां जा रहे हो, तभी जवाब देने के लिए यात्री ने पहले गुटखा खिड़की से बाहर थूका फिर बताया वह कहां जा रहा है. यह नजारा देखने के बाद महापौर ने यात्री पर स्पॉट फाइन किया. बता दें जिस बस में महापौर सवार थे, वह ओवरलोड थी. इस बारे में भी यात्रियों ने कई शिकायत की.

Last Updated : Aug 4, 2023, 6:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details