इंदौर। एमपी की आर्थिक राजधानी इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव को गुरुवार को दो बार कुछ अजीब परिस्थिति का सामना करना पड़ा. वो भी तब जब वह सिटी बस का सफर कर रहे थे. जी हां, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नगर निगम कार्यालय जाने के लिए बस का इस्तेमाल किया. महापौर को परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए निगम कार्यालय जाना था, जिसके लिए उन्होंने अपने निजी वाहन के बजाए सिटी बस से जाना जरूरी समझा. इस दौरान वे यात्रियों से बातचीत कर फीडबैक भी ले रहे थे और व्यवस्थाओं को भी जांच रहे थे. तभी उन्हें कुछ अजीब परिस्थति का सामना करना पड़ गया.
महापौर पर चिल्लाने लगा यात्री: दरअसल, महापौर पुष्यमित्र भार्गव गुरुवार को महापौर परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए सिटी बस से निगम कार्यालय पहुंचे. महापौर फूठी कोठी चौराहे से बस में बैठे थे. इस दौरान उन्होंने पूरे रास्ते सभी यात्रियों से बात की और कई तरह के फीडबैक भी लिए. यात्रियों से बात करते वक्त एक बुजुर्ग यात्री अचानक से महापौर पर बिफर गया. यात्री अपने क्षेत्र की महिला पार्षद की लापरवाही महापौर को बता रहा था, अचानक से वह उन पर जोर-जोर से चिल्लाने लगा. जहां बार-बार महापौर ने यात्री से बात कर उसकी समस्या का समाधान करना चाहा, लेकिन वह कुछ सुनने को तैयार ही नहीं था. जिसके बाद पुष्यमित्र भार्गव ने यात्री की बातों को नजर अंदाज करना जरूरी समझा.