मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आईफा अवॉर्ड की तैयारियां शुरू, महापौर मालिनी गौड़ ने जताया विरोध

प्रदेश में होने वाले आईफा अवॉर्ड को लेकर सरकार ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसको लेकर इंदौर की महापौर मालिनी गौड़ ने आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि, सरकार लोगों की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रख नहीं पा रही है और करोड़ों रुपए खर्च कर आईफा अवॉर्ड कराया जा रहा है.

mayor against the organization of iifa
IIFA अवार्ड का विरोध

By

Published : Feb 6, 2020, 7:44 AM IST

Updated : Feb 6, 2020, 7:55 AM IST

इंदौर। आईफा (IIFA) अवार्ड को लेकर सियासत शुरू हो गई है. प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने जहां आईफा अवार्ड को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं, तो वहीं इंदौर की महापौर मालिनी गौड़ ने आपत्ति जताई है. महापौर का कहना है कि सरकार पहले इंदौर नगर के लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखें उसके बाद आईफा अवार्ड को आयोजित कराएं.

IIFA अवार्ड का विरोध
मालिनी गौड़ का कहना है कि, सरकार के ऊपर प्रदेश के कई नगर निगमों का करोड़ों रुपए बकाया है. इंदौर नगर निगम की बात की जाए तो 45 करोड़ रुपए की राशि क्षतिपूर्ति के रूप में राज्य सरकार को नगर निगम को देनी है. उन्होंने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, सरकार को पहले शहर में रहने वाले लोगों की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखना चाहिए. उसके बाद आईफा अवॉर्ड आयोजित कराना चाहिए. सरकार लोगों की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रख नहीं पा रही है और करोड़ों रुपए खर्च कर अवार्ड समारोह करवा रही है.
Last Updated : Feb 6, 2020, 7:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details