आईफा अवॉर्ड की तैयारियां शुरू, महापौर मालिनी गौड़ ने जताया विरोध
प्रदेश में होने वाले आईफा अवॉर्ड को लेकर सरकार ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसको लेकर इंदौर की महापौर मालिनी गौड़ ने आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि, सरकार लोगों की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रख नहीं पा रही है और करोड़ों रुपए खर्च कर आईफा अवॉर्ड कराया जा रहा है.
IIFA अवार्ड का विरोध
इंदौर। आईफा (IIFA) अवार्ड को लेकर सियासत शुरू हो गई है. प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने जहां आईफा अवार्ड को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं, तो वहीं इंदौर की महापौर मालिनी गौड़ ने आपत्ति जताई है. महापौर का कहना है कि सरकार पहले इंदौर नगर के लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखें उसके बाद आईफा अवार्ड को आयोजित कराएं.
Last Updated : Feb 6, 2020, 7:55 AM IST