इंदौर।इंदौर में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढोत्तरी होती जा रही है. इसी कड़ी में इंदौर के महिला थाने पर एक पीड़िता ने अपने सास और पति के खिलाफ दहेज सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है. वहीं पीड़िता ने अपने सास पर आरोप लगाते हुए बताया कि दहेज के रूप में जब लाखों रुपये की डिमांड कर रही थी और मना किया तो उसके सिर के बाल काट दिए गए. इसके बाद उस पर केरोसिन डालकर जलाने की कोशिश की गई. इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दहेज की डिमांड बढ़ती गई :दहेज प्रताड़ना का ये मामला इंदौर के महिला थाने का है. महिला थाने पर पीड़िता मोनिका मिश्रा ने अपने पति देवांश मिश्रा एवं अपनी सास पुष्पा मिश्रा के खिलाफ दहेज सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है. पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी देवांश से रीतिरिवाज के मुताबिक हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा लेकिन इसी दौरान सास पुष्पा मिश्रा दहेज के रूप में लाखों रुपए की डिमांड करने लगी. जब पीड़िता ने दहेज देने से इनकार किया तो सास पुष्पा मिश्रा ने उसके सिर के बाल काट दिए. जिसके बाद उसने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की.