इंदौर।शहर में पिछले दिनों लसुड़िया थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात हुई थी. शादी समारोह में बदमाशों द्वारा अंजाम दिया गया. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी थी. एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि विगत दिनों संगम प्राइड मैरिज गार्डन बायपास रोड पर शादी समारोह से बैग चोरी होने की घटना हुई थी. पुलिस को कुछ तथ्य मिले, जिसके आधार पर पुलिस ने एक टीम गठित कर पचोर जिला राजगढ़ भेजी. टीम ने राजगढ़ जिले के बोडा थाना क्षेत्र में 4 दिन तक डेरा डाला.
आरोपी से गहने बरामद :इसके बाद चोरी के आरोपी रितेश पिता राजपाल सिंह को पकड़ा. उसने चोरी की वारदात स्वीकार कर ली. उससे सोने का हार, एक माथे का टीका, एक चांदी का कंदोरा, नाक की नथनी सहित कुल ₹4 लाख का माल पुलिस ने बरामद किया है. आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में आरोपी की निशानदेही पर कुछ और आरोपियों को पकड़ा जा सकता है. क्योंकि चोरी की वारदात आरोपी अकेले नहीं बल्कि गैंग के साथ करता था. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह वारदात स्थल पर लोगों से घुलमिल जाता था. इसी दौरान वह गहने चुरा लेता था. वारदात में उसका साथ कुछ महिलाएं देती थीं.