मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

28 फरवरी को होगा इंदौर मैराथन का आयोजन - दौड़ लगाओ कोरोना भगाओ

दौड़ लगाकर बीमारियों को भगाने का संदेश देने के लिए एकेडमी ऑफ मैराथन के द्वारा इंदौर मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. देश में कोरोना महामारी के बाद इंदौर में आयोजित हो रही यह मैराथन दौड़ सबसे बड़ी मैराथन दौड़ होगी.

Marathon event
मैराथन का आयोजन

By

Published : Feb 15, 2021, 11:15 AM IST

इंदौर।इंदौर में 28 फरवरी को मैराथन का आयोजन किया जाएगा. इस बार यह मैराथन 'दौड़ लगाओ कोरोना भगाओ' की थीम पर आयोजित की जा रही है. महामारी के बाद देश में पहली बार इतनी बड़ी मैदानी मैराथन का आयोजन होगा. अकेले इंदौर से इसमें 6000 से अधिक लोग शामिल होंगे. एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथन द्वारा इस बार एक्चुअल और वर्चुअल रेस का आयोजन किया जा रहा है. नेहरू स्टेडियम से शुरू होने वाली इस रेस के साथ ही लोग वर्चुअल रेस में अपने घर गार्डन में भी दौड़ लगाकर शामिल हो सकते हैं.

विदेशों से भी प्रतिभागी होंगे शामिल


दौड़ लगाकर बीमारियों को भगाने का संदेश देने के लिए एकेडमी ऑफ मैराथन के द्वारा इंदौर मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. कोरोना की बीमारियों से दूर रहने के लिए और अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हो नियमित रूप से रनिंग और जागरूकता लाने के लिए इस बार इस मैराथन की थीम 'दौड़ लगाओ कोरोना भगाओ' रखी गई है. पिछले 7 वर्षों से लगातार यह मैराथन आयोजित की जा रही है. जिसमें देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी प्रतिभागी शामिल होते रहे हैं. कोरोना महामारी के बाद अभी तक किसी भी शहर में इस तरह की मैदानी मैराथन का आयोजन नहीं हुआ है लेकिन अब यह इंदौर में आयोजित होने जा रही है

राशन वितरण मामलाः हड़ताल से वापस नहीं लौटे तो होगी सख्त कार्रवाई

महामारी के बाद सबसे बड़ी मैराथन

देश में कोरोना महामारी के बाद इंदौर में आयोजित हो रही यह मैराथन दौड़ सबसे बड़ी मैराथन दौड़ होगी. इंदौर सहित देशभर के कई शहरों से प्रतिभागी इस मैराथन में शामिल होते थे लेकिन इस बार महामारी के कारण बाहर के लोगों के इसमें शामिल होने पर संशय है. हर साल बेंगलुरु, अहमदाबाद, जयपुर में भी मैराथन दौड़ का आयोजन होता है, लेकिन महामारी के कारण कहीं पर भी इस प्रकार की मैराथन का आयोजन नहीं किया गया है. हर साल 10 हजार से अधिक लोग इस मैराथन में शामिल होते हैं लेकिन इस बार प्रतिभागियों की संख्या भी सीमित की गई है. जिनका रजिस्ट्रेशन पहले होगा, वह प्रतिभागी ही इसमें शामिल हो सकेंगे.



वर्चुअल मैराथन में भी शामिल होंगे हजारों लोग

एक्चुअल मैराथन के अलावा प्रतिभागियों के लिए वर्चुअल रेस का भी आयोजन किया गया है. जिसमें संख्या की कोई बाध्यता नहीं है. दोनों ही रेस के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. वर्चुअल मैराथन में प्रतिभागी अपने घर गार्डन या कहीं पर भी रनिंग कर सकता है. 24 घंटे के भीतर वह अपने सुविधा अनुसार रनिंग कर सकता है और प्रतिभागी द्वारा उसका स्क्रीनशॉट भेजे जाने के 3 सप्ताह के भीतर एकेडमी द्वारा मेडल और टीशर्ट से भेजे जाएंगे.

नेहरू स्टेडियम से शुरू होगी मैराथन

हर साल इस मैराथन को राजवाड़ा से भी आयोजित किया जाता था, लेकिन इस बार हेरिटेज वॉक राजवाड़ा से चालू न होकर नेहरू स्टेडियम से ही चालू की जाएगी. 28 फरवरी को सुबह इस मैराथन का आयोजन इंदौर के नेहरू स्टेडियम में किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details