इंदौर।आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की साजिशों पर आधारित 'द केरल स्टोरी' फिल्म के बाद देशभर में बवाल मचा हुआ है. इंदौर में भी इस फिल्म का पूरी तरह से विरोध किया जा रहा है. इस बीच धमकी से जुड़ा एक मामला सामने आया है. बता दें कि इंदौर के एक व्यक्ति ने फिल्म से जुड़ी एक वायरल पोस्ट अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगा दिया था. जिसके बाद इस जानकारी को शेयर करते ही उस व्यक्ति को 'सर तन से जुदा' करने की धमकी मिली है. इससे परेशान होकर फरियादी ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस में की ही. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
The Kerala Story फिल्म पर अपलोड किया स्टेटस, एक युवक ने दे डाली गर्दन काटने की धमकी - द केरल स्टोरी फिल्म
इंदौर में 'द केरल स्टोरी' फिल्म को लेकर एक व्यक्ति ने वायरल एक पोस्ट को अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगा दिया था. इसके बाद उस व्यक्ति को धमकी मिली है. सर तन से जुदा करने की धमकी दी गई है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
फिल्म के स्टेटस लगाने पर मिली धमकी: 'द केरल स्टोरी' फिल्म में दावा किया गया है कि उस स्टेट की लड़कियों का धर्मांतरण कर उन्हें विदेश भेजा गया और उन्हें आतंकी संगठनों में भर्ती होने के लिए मजबूर किया गया. अब इसी बात पर जांच एजेंसियों का हवाला देते हुए सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट वायरल हो रहे हैं. इसी बीच इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में रहने वाले गौरव खंडेलवाल ने इसमें से एक पोस्ट को अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर शेयर कर दिया. इसकी जानकारी जब इस फिल्म के विरोधियों को मिली तो उन्होंने फोन कर गौरव को गर्दन काट देने की धमकी दे डाली. फिलहाल इस मामले में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
आरोपी की तलाश जारी:पीड़िता को इस फोन नंबर 8435243769 एवं 815 609311 से दानिश खान नाम के युवक ने धमकी दी है. पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि, जिन नंबरों से धमकी दी गई है और वाट्सऐप पर शेयर किया गया है, उसकी छानबीन की जा रही है.