शादी का झांसा देकर हैवानियत, मॉल के चेंजिंग रूम में युवक ने युवती के साथ किया रेप, आरोपी की तलाश जारी
इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ रेप की घटना हुई है. आरोपी शादी का झांसा देकर युवती को हवस का शिकार बना रहा था. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है. वहीं इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली ऑइल बेचने वाले युवक को हिरासत में लिया है.
इंदौर। मध्य प्रदेश में महिलाओं के साथ रेप की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां मौजूद एक मॉल के चेंजिंग रूम में एक युवती के साथ रेप की घटना सामने आई है. जिसके बाद युवती ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पूरे ही मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही गिरफ्तार करने की बात की जा रही है.
मॉल के चेंजिंग रूम में रेप: जानकारी के अनुसार, मामला इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र का है. जहां एक युवती ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. युवती की एक युवक से दोस्ती हुई थी. धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई. इस दौरान युवक ने उसे क्षेत्र में स्थित एक मॉल में बुलाया और वहां चेंजिंग रूम में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी ने शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जब युवती ने शादी के लिए दबाव डाला तो युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया और उसके साथ मारपीट भी की.
पुलिस ने किया केस दर्ज: तंग आकर युवती तुकोगंज थाने पहुंची और पुलिस को सारी आपबीती सुनाई. पुलिस आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि ''युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है.''
युवक से नकली ऑइल बरामद:इंदौर क्राइम ब्रांच को लगातार मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि कुछ आरोपी दिल्ली से ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली ऑइल लेकर आ रहे हैं और उसे बाजार में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर खपा रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसके पास से अलग-अलग ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर फर्जी ऑइल की बड़ी खेप बरामद की है. पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि ''वह दिल्ली से फर्जी ऑइल खरीदता था और उसे ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर इंदौर शहर के विभिन्न दुकानों के साथ ही आसपास के क्षेत्र में बेच दिया करता था. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है और जल्द ही कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है.''