इंदौर। विजय नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक आरोपी क्षेत्र में अवैध तरीके से मादक पदार्थ की डिलेवरी देने के लिए आने वाला है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया और जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 16 ग्राम ब्राउन शुगर मिली. इसकी कीमत का आकलन किया जा रहा है.
Indore smuggling ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार, तस्करों का नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस
इंदौर पुलिस लगातार ड्रग तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में इंदौर की विजय नगर पुलिस ने 16 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. गौरतलब है कि इंदौर में नशाखोरी की प्रवृत्ति लोगों में बढ़ती जा रही है. खासकर युवा इसकी गिरफ्त में हैं. Indore smuggling, Accuse arrest, Smuggling brown sugar, police searching network
Indore smuggling इंदौर में ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले दो लोग गिरफ्तार, नेटवर्क खोज रही है पुलिस
पुलिस का अभियान जारी :पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी की निशानदेही पर कुछ और खुलासे हो सकते हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपी राजस्थान और अन्य जगहों से ब्राउन शुगर को लाकर इंदौर शहर में डिलेवरी देने आता था, जिसके बारे में आने वाले दिनों में खुलासा हो सकता है. डीसीपी सम्पत उपाध्याय का कहना है कि ड्रग्स तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. Indore smuggling, Accuse arrest, Smuggling brown sugar, police searching network