मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News : 52 साल के मदरसा शिक्षक ने 12 वर्षीय छात्रा से की छेड़छाड़, शिकायत करने पर परिजनों को पीटा - मदरसे में 12 वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़

इंदौर शहर के एक मदरसे में 12 वर्षीय लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जब परिजन शिक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंचे तो उसने व उसके बेटों ने मारपीट कर दी. 52 वर्षीय मदरसा शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. बच्ची के परिजनों का आरोप है कि मदरसे में शिक्षक ने गलत नीयत से हाथ पकड़ा था. बच्ची ने इसकी शिकायत परिजनों से की. इसके बाद परिजन पुलिस थाने पहुंचे. (Madrasa teacher molests) (Molesing student in madarsa) (Family beaten up complaining)

Madrasa teacher molests
मदरसा शिक्षक ने 12 वर्षीय छात्रा से की छेड़छाड़

By

Published : Oct 8, 2022, 3:00 PM IST

इंदौर।पीड़ित परिवार द्वारा दर्ज की गई शिकायत के अनुसार लड़की सितंबर में मदरसे में शामिल हुई थी. आरोपी शिक्षक ने कथित तौर पर उसे एक कमरे में बुलाकर गलती से छुआ. इस हफ्ते की शुरुआत में जब पीड़िता अन्य छात्रों के साथ कक्षाओं के बाद मदरसे से निकल रही थी, तब भी आरोपी ने उसका दाहिना हाथ पकड़ लिया और उसे गलत तरीके से छुआ.

शिक्षक के परिजनों ने मारपीट की :पुलिस के अनुसार शिक्षक की हरकत से घबराई बच्ची ने अपने माता-पिता को आपबीती सुनाई. जब उसके पिता दो अन्य रिश्तेदारों के साथ शिक्षक के घर पहुंचे तो उसके बेटों ने कथित तौर पर लड़की के पिता और उसके चाचा पर लोहे की रॉड से हमला किया और उन्हें घायल कर दिया.

कलयुगी शिक्षक की काली कारतूत, स्कूल में तीसरी कक्षा की छात्रा से की छेड़छाड़

पुलिस ने केस दर्ज किया :चंदननगर पुलिस स्टेशन निरीक्षक अभय नेमा ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (किसी महिला पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) और यौन अपराधों के खिलाफ बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत अपराध दर्ज किया गया. मामले की जांच चल रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.(पीटीआई)

(Madrasa teacher molests) (Moles student in madarsa) (Family beaten up complaining)

ABOUT THE AUTHOR

...view details