इंदौर।मध्य प्रदेश की दृष्टिहीन छात्राएं भी अब सीएम राइज स्कूल में पढ़ाई कर सकेंगी. दरअसल इंदौर के महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ की पहल पर शुरुआत इंदौर से की गई है. लिहाजा संस्था की मांग पर इंदौर जिला प्रशासन ने संस्था की 8 छात्राओं को कक्षा 9 और 12वीं के लिए सीएम राइज स्कूल में एडमिशन देने की सहमति दे दी है. प्रदेश में अपनी तरह की इस पहल के जरिए अब रिकॉर्डर लेकर दृष्टिहीन छात्राएं भी सीएम राइज स्कूल में होने वाली उन्नत शिक्षा का लाभ ले सकेंगी.
इंदौर कलेक्टर की अनोखी पहल: दरअसल वर्तमान शिक्षा सत्र से इंदौर का अहिल्या आश्रम स्कूल, सीएम राइज स्कूल में अपग्रेड किया गया है. स्कूल में पहले से यहां महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ की 8 दृष्टिहीन छात्राएं आठवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थीं. इस वर्ष से सीएम राइज स्कूल में अपग्रेड होने के कारण स्कूल प्रबंधन ने इन छात्राओं को एडमिशन प्रक्रिया खत्म होने के नाम पर आगे पढ़ाने से इंकार कर दिया. अचानक दृष्टिहीन छात्राओं की पढ़ाई छूटने की आशंका में संस्था की विकास अधिकारी डॉ. डॉली जोशी ने इस मामले में आपत्ति लेते हुए इंदौर कलेक्टर इलैयाराजा टी से चर्चा कर बच्चों के साथ होने वाली मनमानी की जानकारी दी थी. इसके बाद इंदौर कलेक्टर ने शिक्षा की अनिवार्यता के तहत सीएम राइज स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि जो दृष्टिहीन छात्राएं पहले से यहां पढ़ रही हैं उन्हें आगे भी सीएम राइस स्कूल में पढ़ाया जाएगा. इतना ही नहीं स्कूल में दृष्टिहीन छात्राओं की आवश्यकता के अनुसार लैब आदि की अन्य सुविधाएं भी विकसित होंगी. इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने इन छात्राओं को इसी स्कूल में आगे पढ़ाने और एडमिशन देने की सहमति दी है.