इंदौर।इंदौर में एक दिलजले शख्स ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की शादी तुड़वाने के लिए सारी हदें पार कर दी. युवक वसीम प्यार में इतना पागल हुआ कि उसे जैसे ही पता चला कि लड़की की शादी फिक्स हो गई है और जल्द वो परिणय सूत्र में बंध जाएगी, उसने लड़की के होने वाले पति से संपर्क किया. उसने युवती के बारे में काफी अनाप शनाप बातें की और कहा कि उसके पास लड़की की अश्लील फोटो और वीडियोज हैं, लिहाजा वो शादी से इंकार कर दें. दोनों के बीच जमकर बहस हुई और इसके बाद शख्स ने लड़की की शादी तुड़वाने के लिए उसके होने वाले पति समेत कई अन्य लोगों को अश्लील वीडियो भेज दी. मामले की जानकारी जब पीड़िता को हुई तो उसने तत्काल पुलिस थाने जाकर FIR दर्ज कराया. मामले की आधिकारिक शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
प्रेमी ने मंगेतर को भेजी अश्लील फोटो: इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र का यह मामला है. यहां रहने वाली एक पीड़िता ने अपने पूर्व प्रेमी के खिलाफ शिकायत थाने में की. उसका कहना है कि युवक से उसका फिलहाल किसी किस्म का कोई संबंध नहीं है. पुलिस के द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि युवती क्षेत्र में रहने के कारण वसीम की दुकान पर सूट व अन्य कपड़े सिलवाने के लिए जाती थी और इसी दौरान दोनों में प्रेम-प्रसंग हो गया. इस दौरान पहले तो वसीम ने युवती को यह आश्वासन दिया था कि वह जल्दी उससे शादी कर लेगा. तकरीबन साल भर तक शादी का आश्वासन देकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को वसीम ने अंजाम दिया और बाद में शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद युवती के परिजनों ने उसकी अन्य जगह शादी पक्की कर दी थी. जब इस बात की जानकारी शख्स को हुई तो उसने कुछ अश्लील फोटो और वीडियो संबंधित होने वाले पति और अन्य लोगों को भेजनी शुरु कर दी. उसका मकसद बदनाम कर शादी तुड़वाना था और इसके लिए वो लगातार अजीबो-गरीब हरकतें कर रहा है.