मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Love Jihad Case: नाम बदलकर युवक ने किया शादीशुदा हिंदू महिला का रेप, धर्म परिवतर्न का दबाव - नाम बदलकर युवक ने किया शादीशुदा हिंदू महिला का रेप

इंदौर से एक बार फिर लव जिहाद (Indore Love Jihad Case) का मामला सामने आया है. दरअसल एक शादीशुदा हिंदू महिला ने मुस्लिम युवक पर रेप करने के आरोप लगाए हैं, साथ ही धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने की बात कही है. फिलहाल मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (Indore Crime News)

married Hindu woman raped by muslim man
इंदौर लव जिहाद केस Etv Bharat

By

Published : Dec 19, 2022, 10:13 AM IST

Updated : Dec 19, 2022, 2:15 PM IST

शादीशुदा हिंदू महिला का रेप

इंदौर।शहर में लव जिहाद की घटनाएं सामने आ रही है, इसी के तहत इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा हिंदू महिला को मुस्लिम युवक ने हिंदू नाम बता कर पहले दोस्ती की और फिर महिला के करीब जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. (Indore Love Jihad Case) इतना ही नहीं युवक ने महिला को धमकी दी कि यदि धर्म परिवर्तन नहीं करेगी तो उसे बदनाम कर देगा. फिलहाल पीड़िता ने इस बात की जानकारी बजरंग दल को दी, इसके बाद हीरानगर थाने पर मामले की शिकायत दर्ज कराई गई. वहीं मामलें में हीरानगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. (Indore Crime News)

महिला पर मुस्लिम ने बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव

धर्म बदलकर निकाह ना करने पर धमकी:घटना इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र की है, जहां एक शादीशुदा हिंदू महिला के साथ लव जिहाद की घटना सामने आई. पीड़िता का आरोप है कि, "मैं इंदौर के एक रेस्टोरेंट काम करती थी, वहीं मैं नवीन से मिली. नवीन ने दोस्ती कर मेरी मर्जी के बगैर जबरजस्ती कर मुझसे शाररिक संबध बनाए. वो मुझे शादी करने का भरोसा भी देता रहा, इस बीच उसने मुझे बताया कि, मैं नवीन नहीं नबील उर्फ अंसार शेख बिहार का रहने वाला हूं और अभी मुंबई महाराष्ट्र में रहता हूं. इंदौर सिर्फ काम करने के लिए आया था. नबील ने मुझसे कहा कि तुझे बता दूं कि मैं मुस्लिम हू और तुझे मेरे साथ रहना है तो मुस्लिम बनकर कर मुझसे निकाह करना होगा और ऐसा नहीं किया तो तुझे ओर तेरे बच्चे को जान से मार दूंगा."

आफताब ने राहुल बनकर फंसाई थी लड़की, 36 टुकड़े करने की दी थी धमकी

आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस:मामले में पीड़िता ने परेशान होकर मामले की जानकारी बजरंग दल को दी, इसके बाद बजरंग दल कार्यकर्ता महिला को लेकर थाना हीरा नगर पहुंचे, जहां महिला ने आरोपी नबील शेख के खिलाफ रेप और धर्मांतरण करवाने का दबाव बनाने जैसे अन्य मामलों में शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि आरोपी अभी फरार है.

Last Updated : Dec 19, 2022, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details