इंदौर।शहर में लव जिहाद की घटनाएं सामने आ रही है, इसी के तहत इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा हिंदू महिला को मुस्लिम युवक ने हिंदू नाम बता कर पहले दोस्ती की और फिर महिला के करीब जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. (Indore Love Jihad Case) इतना ही नहीं युवक ने महिला को धमकी दी कि यदि धर्म परिवर्तन नहीं करेगी तो उसे बदनाम कर देगा. फिलहाल पीड़िता ने इस बात की जानकारी बजरंग दल को दी, इसके बाद हीरानगर थाने पर मामले की शिकायत दर्ज कराई गई. वहीं मामलें में हीरानगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. (Indore Crime News)
धर्म बदलकर निकाह ना करने पर धमकी:घटना इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र की है, जहां एक शादीशुदा हिंदू महिला के साथ लव जिहाद की घटना सामने आई. पीड़िता का आरोप है कि, "मैं इंदौर के एक रेस्टोरेंट काम करती थी, वहीं मैं नवीन से मिली. नवीन ने दोस्ती कर मेरी मर्जी के बगैर जबरजस्ती कर मुझसे शाररिक संबध बनाए. वो मुझे शादी करने का भरोसा भी देता रहा, इस बीच उसने मुझे बताया कि, मैं नवीन नहीं नबील उर्फ अंसार शेख बिहार का रहने वाला हूं और अभी मुंबई महाराष्ट्र में रहता हूं. इंदौर सिर्फ काम करने के लिए आया था. नबील ने मुझसे कहा कि तुझे बता दूं कि मैं मुस्लिम हू और तुझे मेरे साथ रहना है तो मुस्लिम बनकर कर मुझसे निकाह करना होगा और ऐसा नहीं किया तो तुझे ओर तेरे बच्चे को जान से मार दूंगा."