इंदौर।शहर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाला युवक बीते 2 साल से वर्ग विशेष की महिला के संपर्क में था. दोनों लिव इन में रहते थे. युवक राजा पुत्र रमेश पवार की उम्र 35 वर्षीय थी. बुधवार देर रात उसकी तबीयत अचानक खराब हुई तो उसकी मां दवाई लेने एक अस्पताल पहुंची. जब मां घर लौटी तो उसने अपने बेटे को बेहोश पाया. ये देखकर परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से उसे हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
महिला से 2 साल से था प्रेमप्रसंग :परिजनों ने आरोप लगाया है कि आजाद नगर में ही रहने वाली वर्ग विशेष की महिला, जिसका नाम रानी है, उससे युवक दो साल से संपर्क में था. महिला लगातार उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रही थी. इसके साथ ही महिला अलग मकान बनाकर साथ रहने के लिए भी दबाव बना रही थी. महिला की मांगों से युवक काफी दिनों से परेशान चल रहा था. युवक की हरकतों से उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ अलग रहती थी.